लव जिहाद जैसा कुछ किया तो बर्बाद कर दूँगा, किसानों के हित में भी CM शिवराज ने दिया बड़ा बयान

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

कृषि बिल को लेकर घमासान खत्म नहीं हुआ है। किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। किसानों के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार (3 दिसंबर, 2020) को कहा कि किसान के यहाँ जितनी पैदावार होगी राज्य की तरफ से उसे खरीद लिया जाएगा।

https://twitter.com/AHindinews/status/1334455566941388801?ref_src=twsrc%5Etfw

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहाँ होगी उतनी खरीद ली जाएगी। लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जे़ल भिजवा दिया जाएगा।”

किसान के हित में किसान कल्याण योजना के तहत दी जानी वाली राशि को लेकर भी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के खाते में राशि को डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी। और साथ ही किसानों का सरकार पर भरोसा बनाए रखने के लिए कहते हुए कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

इसके अलावा यूपी की योगी सरकार की ही तरह एमपी सरकार भी लव जिहाद को लेकर सख्ती दिखाई है। सीएम शिवराज ने लव जिहाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार सभी धर्मों और जातियों की है।

https://twitter.com/ANI/status/1334466375943774209?ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम ने कहा, “हमारे राज्य में कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन अगर कोई हमारी बेटियों के साथ कुछ भी घृणित करने की कोशिश करेगा तो उन्हें मैं छोड़ूँगा नहीं। अगर कोई धार्मिक परिवर्तन करता है या ‘लव जिहाद’ जैसा कुछ करता है उन्हें भी सजा मिलेगी।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया