केंद्र में मंत्री बनेंगी सुप्रिया सुले? NCP की लड़ाई फिक्स होने का राज ठाकरे का दावा, शिंदे की शिवसेना के MP बोले- सब कुछ शरद पवार की मर्जी से ही हुआ

बेटी सुप्रिया सुले के साथ शरद पवार (फोटो साभारः Lokmat)

हाल ही में रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि 2019 में शरद पवार ने ‘डबल गेम’ खेला था। क्या इस बार पवार फिर से डबल गेम खेल रहे हैं? यह सवाल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सांसद सदा सरवणकर के दावों से खड़ा हुआ है।

इन दोनों की मानें तो एनसीपी में जो उठापठक हुई है, वह शरद पवार की ही मर्जी है। राज ठाकरे के अनुसार दिलीप वल्से पाटिल, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुगबल जैसे नेता शरद पवार को छोड़कर नहीं जा सकते। ठाकरे ने कहा, “कल को सुप्रिया सुले केंद्र में मंत्री बन जाएँ तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।” मनसे मुखिया के अनुसार भले शरद पवार आज कह रहे हैं कि जो कुछ हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी, लेकिन उनकी अनुमति के बिना पाटिल, भुजबल और प्रफुल्ल पटेल जैसे नेता बीजेपी के साथ नहीं जा सकते हैं।

सांसद सदा सरवणकर ने भी इसी तरह का दावा किया है। टाइम्स नाउ के अनुसार मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित बाला साहेब स्मारक के दौरे के बाद सरवणकर ने कहा, “यह पूरा खेल शरद पवार का है। अजित पवार को भूल जाइए। छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल जैसे नेता हमारे साथ कैसे आ गए? शरद पवार साहब ने कहा कि आप शपथ लें और मैं पुणे में जाकर बैठूँगा। यह एनसीपी अध्यक्ष के समर्थन के बिना संभव नहीं है।”

गौरतलब है कि 2 जुलाई 2023 को अचानक से महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला था। शरद पवार के भतीजे और एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ एनसीपी के आठ और नेता एकनाथ शिंदे और बीजेपी गठबंधन की सरकार में शामिल हुए हैं। इनमें छगन भुजबल जैसे एनसीपी के बड़े नाम भी हैं। इतना ही नहीं पिछले महीने ही जिस प्रफुल्ल पटेल को शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था, वे भी उनके भतीजे के साथ चले गए हैं। अजित पवार को एनसीपी के 40 विधायकों का समर्थन होने की बात कही जा रही है। अब पार्टी पर भी कब्जे की लड़ाई शुरू हो गई है। 3 जुलाई को शरद पवार ने ट्वीट कर प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकालने की जानकारी दी। उसके कुछ ही देर बाद अजित पवार ने तटकरे को महाराष्ट्र एनसीपी का अध्यक्ष बना दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया