जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का गुुरुवार (11 जनवरी 2023) को कश्मीर के अनंतनाग में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में महबूबा मुफ्ती सुरक्षित हैं। गाड़ी की टक्कर ड्राइवर वाली साइड की तरफ से हुई थी। इस कारण ड्राइवर को चोटें आई हैं। दरअसल, महबूबा अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं।
दरअसल, महबूबा मुफ्ती गुरुवार (11 जनवरी 2023) को श्रीनगर से अनंतनाग के खानबल की तरफ जा जा रही थीं। उनकी गाड़ी का संगम बिजबेहड़ा के पास एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँच गई और जाँच शुरू कर दी। इस हादसे की सूचना उनकी बेटी इल्तिजा ने दी और कहा कि महबूबा और उनका पीएसओ सुरक्षित हैं।
Ms Mufti’s car met with a terrible accident enroute Anantnag today . Thanks to the grace of god she & her security officers escaped unhurt without any serious injuries.
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) January 11, 2024
बाद में महबूबा मुफ्ती ने भी दुर्घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आप सबकी दुआओं से मैं सुरक्षित हूँ। मेरे ड्राइवर और पीएसओ को चोटें आई हैं। मैं आशा करती हूँ कि वो जल्द ही इससे उबर जाएँगे।”
Thankful to everyone for their prayers & the outpouring of concern about my well being. I am fine alhamdullilah. My driver & PSO have suffered injuries & I hope they recover soon.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) January 11, 2024
हालाँकि, पीडीपी मीडिया सेल के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया था कि इस हादसे में पीएसओ और महबूबा मुफ्ती बच गए हैं, पर महबूबा मुफ्ती ने साफ किया कि उनके सुरक्षा अधिकारी भी इस हादसे में घायल हुए हैं। महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और प्रशासन ने पीड़ितों की मदद का आग्रह किया।