‘खान सरनेम के कारण शाहरुख के बेटे को कर रहे टारगेट’: आर्यन के बचाव में महबूबा मुफ्ती ने उगला जहर

'शाहरुख के बेटे आर्यन को खान सरनेम की वजह से टारगेट किया जा रहा' (साभार: सोशल मीडिया/जी न्यूज़)

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में इस समय मुबंई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। वहीं, इस मामले पर राजनीति जारी है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि आर्यन को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि उनका सरनेम खान है।

महबूबा मुफ्ती लिखती हैं, ”चार किसानों की हत्या के आरोपित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे की जगह केंद्रीय एजेंसियाँ 23 साल के लड़के के पीछे हैं, बस इसलिए क्योंकि उसका सरनेम खान है। बीजेपी के कोर वोट बैंक को खुश रखने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा करके न्याय का मजाक उड़ाया जा रहा है।”

https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1447448001169936386?ref_src=twsrc%5Etfw

महबूबा पर पलटवार करते हुए जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के नेता रवींद्र रैना ने कहा, ”महबूबा मुफ्ती सिर्फ राष्ट्र विरोधी राजनीति करती हैं। उनका सिर्फ अलगाववादियों से, देश को तोड़ने वालों से और लश्कर से लेना-देना है। उनके हर बयान में अलगाववाद दिखता है।” रवींद्र रैना (Ravinder Raina ) ने आरोप लगाया कि महबूबा अपने बयानों से हमेशा समाज में जहर घोलने का काम करती हैं।

गौरतलब है कि पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी केंद्र सरकार पर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने केंद्र पर राजनीतिक लाभ के लिए ‘बाहुबल’ के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा था, “मेरा डर इस तथ्य से और भी बढ़ गया है कि सुधार की बजाए भारत सरकार चुनावों में राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए बाहुबल के इस्तेमाल की नीति जारी रखेगी। इसका कारण उत्तर प्रदेश में होने वाला अगला चुनाव है।”

https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1446726671348875267?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि मुफ्ती ने यह भी कहा था कि कॉन्ग्रेस का 70 साल का शासन बीजेपी से कहीं अधिक बेहतर था। उन्होंने बीजेपी पर तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुद्दों पर वोट हासिल करने के लिए राजनीति करने का आरोप भी लगाया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया