इमरान खान और PM मोदी हैं एक ही माँ के बेटे – कॉन्ग्रेस नेता का विवादित बयान

कॉन्ग्रेस नेता रामनाथ राय का विवादित बयान

अनुच्छेद 370 और चंद्रयान-2 के मुद्दे पर पाकिस्तान और उसके मंत्री ही ऐसे नहीं हैं, जो केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हों। कॉन्ग्रेस पार्टी भी निरंतर अपने बयानों से सरकार विरोधी माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है। इस बार कॉन्ग्रेस नेता ने पिछले सारे विवादित बयानों की हदें पार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक ही माँ का बेटा कह दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले नेता कर्नाटक कॉन्ग्रेस के नेता रामनाथ राय हैं। कॉन्ग्रेस नेता रामनाथ राय ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और इमरान खान एक ही माँ के बेटे हैं और दोनों चुनाव जीतने के लिए एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। साथ ही, रामनाथ राय ने कहा कि ये दोनों एक ही तरह के नेता हैं।

रामनाथ राय कर्नाटक कॉन्ग्रेस के बड़े नेता हैं। वे मई 23, 2013 से लेकर मई 15, 2018 तक पूर्व CM सिद्धारमैया की सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामनाथ राय ने कहा- “मोदी और इमरान खान एक ही माँ के बेटे हैं, दोनों चुनाव जीतने के लिए एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, दोनों एक ही तरह के नेता हैं।”

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कॉन्ग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामनाथ राय केंद्र की मोदी सरकार और कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे और कहा कि इस सरकार को कर्नाटक की फिक्र नहीं है।

रामनाथ राय के इस विवादित बयान पर BJP नेता शोभा करंदलाजे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस का चरित्र एक बार फिर सबके सामने आ गया है।

https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1170649729866162176?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने रामनाथ राय के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा है- “कॉन्ग्रेस के लोगों की सोच और संस्कृति एक बार फिर सबके सामने आ गई है। कर्नाटक के पूर्व मंत्री PM मोदी और PM इमरान खान की तुलना करते हैं और कहते हैं कि दोनों एक ही माँ के बेटे हैं। हमारे देश और PM को नीचा दिखाना ही सालों पुरानी इस पार्टी का एक मात्र काम है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया