‘लव जिहाद’ के मामले को लेकर पुलिस से भिड़ीं MP नवनीत राणा, फोन टैपिंग का भी लगाया आरोप: अभी तक नहीं बरामद हुई है हिन्दू लड़की

महाराष्ट्र पुलिस पर फूटा नवनीत राणा का गुस्सा

महाराष्ट्र में अमरावती से सांसद नवनीत राणा बुधवार (7 सितंबर, 2022) को स्थानीय पुलिस स्टेशन में अधिकारियों के साथ भिड़ गईं। दरअसल, नवनीत राणा ‘लव जिहाद’ के एक मामले को लेकर पुलिस की कार्यवाही से नाखुश थीं। इसलिए, उन्होंने खुद थाने में आकर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अपने फोन टैप होने का भी आरोप लगाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने अमरावती के राजापेठ पुलिस स्टेशन जाकर अपना आक्रोश प्रकट किया। थाने में उनकी पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे और डीसीपी के साथ जोरदार बहस हो गई। राणा ने बताया कि यह एक ‘लव जिहाद’ का मामला है और इसमें एक विशेष समुदाय के लड़के ने हिंदू लड़की को भगाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पीड़ित लड़की को सुरक्षित उसके घर वापस नहीं लाया जाता तब तक वो पीछे नहीं हटेगी।

पुलिस स्टेशन में सांसद नवनीत राणा ने दावा किया कि यहाँ एक महिला सांसद का फोन रिकॉर्ड किया जा रहा है और वो ये जानना चाहती हैं कि यह काम किसके आदेश पर किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से यह सवाल किया कि क्या एक दलित महिला होने की वजह से उनके साथ यह सब कुछ किया जा रहा है?

वहीं इस घटनाक्रम के बाद सांसद ने ‘एबीपी न्यूज’ से बातचीत करते हुए बताया कि पीड़िता के अपहरण के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी वह लड़की अभी तक अपने माता-पिता के पास नहीं पहुँची। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 15-20 दिनों में ‘लव जिहाद’ के कुछ 5 केस दर्ज हो चुके हैं। नवनीत ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से इंवेस्टिगेशन के बारे में पूछा तो उलटा पुलिस उनकी गलती निकालने लगी।

नवनीत राणा के मुताबिक, उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि यदि आरोपित युवक आपकी कस्टडी में हैं तो उससे सख्ती से पेश आइए, फिर 1 घंटे में लड़की का पता निकल जाएगा। राणा के अनुसार, इस दौरान उनका फोन रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने इसे पुलिस की सबसे बड़ी गलती बताया। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री के आदेश के बिना किसी का भी फोन रिकॉर्ड करने का अधिकार नहीं है।

नवनीत राणा ने अमरावती में सबसे ज्यादा ‘लव जिहाद’ के मामले सामने आने का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया। राणा ने कहा कि पिछले कुछ समय से अमरावती में कोई भी खुलेआम मर्डर करके चला जाता है, शराब के अवैध धंधे यहाँ फल-फूल रहे हैं और जुए की भी खुलेआम छूट देखने को मिल रही है। राणा ने कहा कि जब मैं पुलिस से सवाल करने लगीं, तो वे बदतमीजी पर उतर आए।

इसके साथ-साथ सांसद नवनीत राणा ने यह भी माँग की है कि ‘लव जिहाद’ जैसी घटनाओं को पुलिस को कंट्रोल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर एक के साथ में प्रॉपर ट्रीटमेंट होगी तब जाकर भविष्य में इस तरह का अपराध करने की सोचने वाले लड़के का दिल दहल जाएगा। उन्होंने कहा, “जब बार-बार इस तरह की घटनाओं से पीड़ित लोग हमारे पास आते हैं तो हमें बहुत दुःख होता है कि हम इस पद पर होने के बाद भी अपने समाज के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया