मेरे दोस्त इमरान ने करतारपुर कॉरिडोर में ‘अल्लाह का काम’ किया है: सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू

कॉन्ग्रेस नेता, पूर्व सांसद व पंजाब सरकार में भूतपूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज करतारपुर साहिब के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की शान में जम कर कसीदे पढ़े। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के लिए इमरान खान का शुक्रिया किया और कहा कि इमरान ने ‘अल्लाह का काम’ किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1193124111855144961?ref_src=twsrc%5Etfw

पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर सिद्धू ने अपने भाषण में यह दावा किया कि ‘उनके दोस्त’ इमरान ने यह काम (करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण) बिना कोई नफा नुकसान देखे किया है। यहाँ यह जान लेना ज़रूरी है कि पाकिस्तान के पीएम इमराना भी पूर्व क्रिकेटर हैं, और सिद्धू के समकालीन खेल चुके हैं। दोनों क्रिकेट के दिनों से ही काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं। सिद्धू इमरान खान के न्यौते पर उनके शपथ ग्रहण में भी गए थे जहाँ उनकी पाकिस्तानी सेना के अफसरों और खालिस्तानी आतंकियों से नज़दीकी का प्रदर्शन कॉन्ग्रेस पार्टी के लिए शर्म का कारण बन गया था।

https://twitter.com/ANI/status/1193118698103459841?ref_src=twsrc%5Etfw

करतारपुर कॉरिडोर के समरोह में भी सिद्धू भारतीय विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री होने के बावजूद भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान के कोटे से मौजूद थे। उन्हें न ही भारत सरकार और न ही उनके राज्य की सरकार ने अपने प्रतिनिधिमंडल में रखा। यहाँ तक कि कॉन्ग्रेस के प्रतिनिधिमंडल और पाकिस्तान की सरकार और विदेश मंत्रालय के कोटे से भी न्यौता नहीं आया था। वे, मीडिया खबरों के अनुसार, इमरान खान की पार्टी के न्यौते पर समारोह में उपस्थित थे। 

https://twitter.com/IndianExpress/status/1193150946060029952?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया