‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ कहने वाला हिन्दुस्तानी नेता: जो Pak को 1 गाली देगा, मैं उसे 10 गालियाँ दूँगा

लोकसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के बारामूला के उम्मीदवार, अकबर लोन

नेशनल कॉन्फ्रेंस के बारामूला निर्वाचन क्षेत्र के सांसद अकबर लोन ने कश्मीर के कुपवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” का नारा लगाया।

ख़बर के अनुसार, एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए लोन ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा उस भाजपा नेता को जवाब देने के लिए लगाया है, जिन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। लोन ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ पाकिस्तान के समर्थन में ये नारा लगाया है।

https://twitter.com/ANI/status/1110024530880352258?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि लोन ने एक उत्साही भीड़ से कहा, “मेरा पार वाला वो मुल्क़ (पाक) है, वो आबाद रहे, वो क़ामयाब रहे, हमारी और उसकी दोस्ती बढ़े, पाकिस्तान और हिंदुस्तान की दोस्ती आपस में रहे, उस दोस्ती का मैं आशिक़ हूँ…अगर उनको कोई एक गाली देगा तो मैं यहाँ से दस गालियाँ दे दूँगा।”

इसके साथ ही लोन ने कहा, “देश भर में एक मुस्लिम देश है और वह चाहता है कि यह फलता-फूलता रहे, नई ऊँचाइयों तक पहुँचे और दोस्ती बढ़ती जाए। मैं भारत-पाकिस्तान की दोस्ती का प्रशंसक हूँ। अगर कोई उन्हें गाली देता है, तो मैं उन्हें दस गुना अधिक वापस गाली दूँगा।”

गौरतलब है कि इससे पहले, फ़रवरी 2018 में भी अकबर लोन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे। उनका पाकिस्तान समर्थित नारा तब जम्मू के सुजवान में सेना के शिविर पर हुए आत्मघाती हमले के बाद विधानसभा में भाजपा नेता द्वारा लगाए गए पाकिस्तान विरोधी नारे के जवाब में था। उस समय भी उमर अब्दुल्ला ने माफ़ी माँगने से इनकार कर दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया