छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और NCP सांसद उदयनराजे भोसले BJP में होंगे शामिल

बीजेपी में शामिल होंगे एनसीपी सांसद उदयनराजे भोसले

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। शनिवार (सितंबर 14, 2019) को एनसीपी के कद्दावर नेता और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले बीजेपी का दामन थाम लेंगे। इससे पहले वह लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को संसद की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सतारा लोकसभा सीट से NCP के सांसद उदयनराजे भोसले पार्टी का साथ छोड़ने वाले हैं। हाल में NCP और कॉन्ग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1172440085989478401?ref_src=twsrc%5Etfw

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, NCP से लोकसभा सांसद और शिवाजी महाराज के वंशज शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। उदयनराजे भोसले बीते दिन NCP अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात करने भी पहुँचे थे।

हालाँकि, NCP की ओर से बताया गया था कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चर्चा के लिए दोनों नेताओं ने मुलाकात की है। इस दौरान NCP ने उदयनराजे भोसले के बीजेपी में शामिल होने की बात को खारिज कर दिया था और आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जानबूझकर ऐसी अटकलों को हवा दे रहे हैं, ताकि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।

वहीं, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फड़नवीस ने पिछले महीने कहा था कि अगर भोसले सत्तारूढ़ दल में शामिल होते हैं तो भाजपा को ख़ुशी होगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया