यूपी के 24 जिलों में कोरोना के 0 मरीज, पिछले 24 घंटे में 63 जिलों से कोई नया मामला नहीं: टीकाकरण में भी बनाया रिकॉर्ड

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोरोना प्रबंधन में खड़ी की मिसाल (फाइल फोटो साभार: आजतक)

देश का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश ने कोरोना प्रबंधन के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ही सारी तैयारियों पर खुद निगरानी बनाए हुए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लगभग नियंत्रण में ला चुका उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में भी अव्वल चल रहा है। प्रदेश में अब तक 7.70 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

इनमें से 6.46 करोड़ नागरिक ऐसे हैं, जिन्होंने कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज ले ली है। ये आँकड़ा देश के किसी भी अन्य राज्य से ज्यादा है। ‘हिंदुस्तान’ की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में कोरोना के एक भी मामले नहीं हैं। इनमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर शामिल हैं।

इन जिलों में अब एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। पिछले 24 घंटों के दौरान हुई कोरोना टेस्टिंग में भी सकारात्मक परिणाम आए हैं। जहाँ 63 जिलों में नए संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया, 12 जनपदों में नए कोरोना मरीजों की संख्या इकाई अंक में ही रही। पूरे उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के 300 से भी कम मरीज बचे हैं। कोरोना की रिकवरी दर भी 98.7 प्रतिशत पहुँच गई है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1434026819821395969?ref_src=twsrc%5Etfw

उत्तर प्रदेश में फ़िलहाल कोरोना के 250 के करीब मरीज हैं। शुक्रवार (3 सितंबर, 2021) को दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। अब तक 7.32 करोड़ कोरोना सैम्पल्स की जाँच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में भी 3.31 लाख सैम्पल्स की जाँच की गई। इनमें से 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 15 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किए गए। अब तक 16.86 लाख लोग कोरोना संक्रमण सेस्वस्थ हो चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया