’27 अक्टूबर तक ट्रैफिक उल्लंघन करने पर भी नहीं कटेगा कोई चालान’: गुजरात सरकार का दिवाली पर ‘अनोखा’ तोहफा, पुलिस फूल देकर समझाएगी

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी (फोटो साभार: जनसत्ता)

गुजरात की भाजपा सरकार ने कहा कि दिवाली के चलते 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चालान नहीं काटा जाएगा। हालाँकि, गुजरात की जनता ने गुजरात सरकार ने कहा कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, लेकिन इस दौरान अगर किसी से गलती हो जाती है तो उससे जुर्माना नहीं वसूल किया जाएगा।

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, “ट्रैफिक पुलिस 21 से 27 अक्टूबर तक नागरिकों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी। इसका यह मतलब नहीं कि आप (नागरिक) यातायात नियमों का पालन नहीं करें।”

उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस उसे फूल देकर समझाएगी। उससे जुर्माना नहीं लिया जाएगा। बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और दिवाली के बाद कभी भी चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है।

संघवी ने ट्विटर पर साल 2018 का अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दीवाली पास में है, चलो खुशियों से कुछ घर सजाते है, कुछ मुस्काने रोशन करते है।” उन्होंने कहा कि गुजरात की भूपेंद्र पटेल की सरकार ने यह निर्णय जनता के हित में लिया है।

संघवी ने अपना एक पुराना ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, “इस दिवाली क्यों न हम कुछ खास करते है, इस दिवाली उनके साथ खुशिया बाँटते हैं, जो हमारा हाथ बँटाते हैं। इस दिवाली हम सब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, जो हमारी जरूरतों को अच्छे से समझते हैं। हम सब साथ मिलकर इस दिवाली को खुशहाली के रंगों से रोशन करते हैं। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया