तिहाड़ी चिदंबरम ने जन्‍मदिन पर अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर जताई चिंता, कहा- ईश्‍वर इस देश की रक्षा करें

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार (सितंबर 16, 2019) को तिहाड़ जेल में अपना 74वां जन्मदिन मनाया। हास्यास्पद यह है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में शामिल होने के मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद कॉन्ग्रेस नेता ने अपने जन्मदिन पर भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की।

https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1173473754812432384?ref_src=twsrc%5Etfw

पी चिदंबरम के ट्विटर हैंडल से कई सारे ट्वीट किए गए। करोड़ों के घोटाले के आरोपित चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार को अपनी ओर से एक ट्वीट करने के लिए कहा है। ट्वीट में लिखा है, “मेरे परिवार ने मुझे दोस्तों, पार्टी के सहयोगियों और शुभचिंतकों की ओर से शुभकामनाएँ दी हैं। मुझे याद दिलाया गया कि मैं 74 साल का हूँ। वास्तव में मैं हूँ, लेकिन दिल से मैं 74 साल का युवा महसूस करता हूँ। मेरी हौसला अफजाई के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1173474001051631617?ref_src=twsrc%5Etfw

एक अन्य ट्वीट में चिदंबरम ने बिगड़ी अर्थव्यवस्था का जिक्र किया। उन्होंने देश से घटते निर्यात को लेकर चिंता जताई। मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान इस देश को बचाए।

यह पहली बार नहीं है जब चिदंबरम ने यह दिखाने की कोशिश की है कि वह अर्थव्यवस्था के बारे में चिंतित हैं, न कि खुद के जेल जाने के बारे में। इससे पहले, उन्होंने जीडीपी विकास दर 5% गिरने पर चिदंबरम ने सरकार पर चुटकी ली थी।

इस मौके पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता के नाम एक भावुक पत्र लिखा है। कार्ति चिदंबरम ने पत्र में पीएम मोदी पर इशारों में निशाना साधते हुए लिखा, “प्रिय अप्पा, आज आप 74 साल के हो रहे हैं, और कोई 56 आपको रोक नहीं सकता। हालाँकि, आप कभी अपने जन्मदिन को भव्य तरीके से नहीं मनाते, लेकिन आजकल हमारे देश में हर छोटी चीज पर बड़ा जश्न मनाया जाता है। बिना आपकी मौजूदगी के आपका बर्थडे पहले जैसा नहीं है। हम आपको मिस कर रहे हैं। आपकी अनुपस्थिति हमारे दिलों को तकलीफ दे रही है। काश आप हम सभी के साथ केक काटने के लिए घर पर होते।”

गौरतलब है कि, पी चिदंबरम की जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है, जिस पर 23 सितंबर को सुनवाई होनी है। आईएनएक्स मीडिया मामले में 5 सितंबर को कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। चिदंबरम को 21 अगस्त को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया