पंचकुला जमीन मामला: ED ने मोतीलाल वोरा और भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ दायर की चार्जशीट

भूपेंद्र हुड्डा (बाएँ) और मोतीलाल वोरा (दाएँ) के ख़िलाफ़ ईडी ने फाइल की चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंचकुला ज़मीन घोटाला मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर कर दी है। यह चार्जशीट पंचकुला कोर्ट में दायर की गई। इन दोनों वरिष्ठ कॉन्ग्रेसी नेताओं के अलावा एसोसिएट जनरल लिमिटेड (एजेेएल) के ख़िलाफ़ भी चार्जशीट दायर की गई। हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते एजेेएल को ग़लत तरीके से फायदा पहुँचाया था।

इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बंधित मामला चल रहा है। एजेएल ही वह कम्पनी है जो नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करती है और इसमें गाँधी परिवार की अच्छी-ख़ासी हिस्सेदारी है। इससे पहले ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने इस मामले में पंचकूला में स्थित प्रॉपर्टी जब्त कर ली थी। इसके पहले ED ने पिछले साल गुरुग्राम और पंचकूला में ₹64 करोड़ मूल्य की कई संपत्तियों को अटैच करने का आदेश दिया था।

इसी से जुड़े मामले में कॉन्ग्रेस के शीर्ष परिवार के लोग व उनके कई वफ़ादार आरोपित हैं। सोनिया-राहुल के ख़िलाफ़ चल रहे मामले में आरोप है कि यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YIL) ने एसोसिएट जर्नल प्राइवेट लिमिटेड (AJL) का अधिग्रहण किया, जिसमें कई अनियमितताएँ बरती गईं।

https://twitter.com/dir_ed/status/1165980080880832513?ref_src=twsrc%5Etfw

वाईआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में सोनिया और राहुल भी शामिल हैं। स्वामी के शिकायत में कहा गया है कि वाईआईएल में सोनिया-राहुल की 76% हिस्सेदारी है और एजेएल को कॉन्ग्रेस पार्टी के फंड्स में से लोन दिए गए, जो ग़ैर-क़ानूनी है

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया