‘बंगाली और बिहारी में भेदभाव नहीं करती हूँ’ कहकर जय श्री राम नारा लगाने वालों को ममता ने फिर किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल को लिखा पत्र कहा- "अधिकारियों के खिलाफ आपके शब्द अपमानजनक"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में ना जाने के बाद ममता बनर्जी एकबार फिर ‘राम भक्तों‘ पर अपनी भड़ास निकालते हुए देखी गई हैं। कुछ दिनों पहले मेदनीपुर में ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्री राम का नारा देने वाले लोगों पर न केवल ममता बनर्जी भड़की थी, बल्कि गाड़ी रोक कर गाली-गलौज देने का आरोप लगा दिया था। यही नहीं, बाद में उन्हें गिरफ्तार भी करवा दिया गया था।

इसी तरह का एक मामला कोलकाता के बैरकपुर इलाके से सामने आया है। बृहस्पतिवार शाम को ममता बनर्जी नैहाटी में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने जा रही थी। रास्ते में रिलायंस जूट मिल के सामने कुछ लोगों ने ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्री राम का नारा लगाया।

https://twitter.com/ANI/status/1134107881907937284?ref_src=twsrc%5Etfw

ममता बनर्जी के काफिले के सामने लगे जय श्रीराम के नारे के बाद ममता दीदी भड़क उठी और उन्होंने नारा लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया। बाद में धरना स्थल पर पहुँची ममता बनर्जी ने कहा, “मैं बंगाली और बिहारी में भेदभाव नहीं करती हूँ, लेकिन कुछ लोग भाजपा से पैसे लेकर आज मुझ पर हमला कर रहे थे।”

ममता बनर्जी ने भाजपा को चैलेंज करते हुए कहा, “बैरकपुर सीट से दिनेश त्रिवेदी महज कुछ वोटों से हारे हैं, और मैं भाजपा को चैलेंज देती हूँ कि अगर मैं जिंदा रही, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह यहाँ से एक भी सीट नहीं जीत पाएँगे।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया