‘किसी का भी बेटा हो, ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं, पार्टी से निकाल देना चाहिए’ – विजयवर्गीय मामले पर PM सख्त

इंदौर की 'बल्लेबाजी' घटना पर पीएम मोदी सख्त

भाजपा की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने इंदौर की घटना पर जबरदस्त नाराजगी जताई है। कैलाश विजयवर्गीय के ‘बल्लामार’ बेटे आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस तरह की चीजें हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएँगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दिन-रात इसलिए मेहनत नहीं कर रहे कि ऐसी हरकत की जाए। पीएम ने कहा कि किसी का बेटा होने का ये मतलब नहीं कि मनमानी की छूट होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि जेल से छूटने के बाद आकाश के स्वागत में जो लोग गए थे, उनको बाहर किया जाए, पूरी यूनिट भंग की जाए। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ही इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा, “किसी का भी बेटा हो, उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लोगों ने स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहने का हक नहीं है। सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए।”

https://twitter.com/ANI/status/1145945791011463170?ref_src=twsrc%5Etfw

बिहार के सारण से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बहुत नाराज थे। उन्होंने कहा कि बदसलूकी करने, पार्टी को बदनाम करने या सार्वजनिक रूप से अहंकार दिखाने का हक किसी के पास नहीं है। उन्होंने कड़े शब्दों में यह बात कही। साथ ही कहा कि ऐसी हरकतें स्वीकार नहीं है।”

https://twitter.com/RameshSabhar/status/1145937789420068867?ref_src=twsrc%5Etfw

यह मामला 26 जून का है। इसमें इंदौर नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र अपनी टीम के साथ एक जर्जर मकान को गिराने के लिए पहुँचे थे। स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना अपने विधायक आकाश विजयवर्गीय को दी तो आकाश अपने समर्थकों को लेकर वहाँ पहुँचे और विवाद के बाद आकाश ने निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 

इस घटना के बाद पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार (जून 29, 2019) को उनको जमानत मिली और रविवार (जून 30, 2019) को वो जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने पर उनके कई समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और हवा में फायरिंग भी की थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया