जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना खिलेगा: राज्यसभा में PM मोदी ने पहले विपक्ष पर कसा शायराना तंज, फिर शुरू की स्पीच

राज्यसभा में पीएम मोदी (फोटो साभार: @BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (9 फरवरी 2023) विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा में अपनी स्पीच की शुरुआत की। उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवाब देने से पहले भाषण की शुरुआत उनपर तंज कसने से की।

उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा, “यह सही बात है कि आप जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा। आप लोगों का कमल खिलाने में अहम योगदान रहा है। इसके लिए मैं आपका भी आभार व्यक्त करता हूँ।”

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष के लगातार सवालों का जवाब देते हुए एक शायरी पढ़ी और कहा,

कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल।
जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल।

पीएम मोदी के भाषण के दौरान चूँकि विपक्ष चिल्ला रहा था इसलिए पीएम मोदी ने इस बात पर भी विपक्ष की चुटकी ली। उन्होंने कहा,

“जनधन, आधार और मोबाइल… ये वो त्रिशक्ति है, जिससे पिछले कुछ वर्षों में 27 लाख करोड़ रुपये DBT के माध्यम से सीधा हितधारकों के खातों में गए हैं। इससे 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक रुपया… जो किसी इको-सिस्टम के हाथों में जा सकता था वो बच गया।”

आगे वह कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए बोले कि जिन्हें ये रुपया नहीं मिल पाया उनका चिल्लाना स्वभाविक है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया