करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, गुरू नानक की 550वीं जयंती पर खुलेगा

नरेंद्र मोदी करेंगे बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन

सिखों के लिए अच्छी ख़बर आई है। भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर ने जानकारी दी है कि 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सिख संप्रदाय की करतारपुर साहिब के ‘खुलेआम दीदार’ की तमन्ना गुरु नानकदेव के आशीर्वाद से पूरी होने जा रही है। उन्होंने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 72 वर्ष पूर्व पार्टी द्वारा जो ग़लती की गई थी, आज पीएम मोदी के हाथों उसे सुधारे जाने का समय आ गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया

हरसिमरत कौर मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हैं। वह शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं। ऐसे में उनके द्वारा दी गई जानकारी अहम है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से इस सम्बन्ध में सूचना दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही इतिहास बन जाएगा।

https://twitter.com/HarsimratBadal_/status/1182885194463793152?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत हमेशा से कहता रहा है कि वह करतारपुर कॉरिडोर का कार्य समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान अपने हिस्से का ढाँचागत कार्य समय पर पूरा कर लेगा। इस कॉरिडोर को खोलने की काफ़ी लम्बे अरसे से माँग हो रही थी क्योंकि इसके खुलते ही सिख श्रद्धालु बिना किसी वीजा के करतारपुर साहिब का दर्शन कर सकेंगे। इसके खुलते ही गुरदासपुर का डेरा बाबा नानक करतारपुर साहिब के साथ सीधा जुड़ जाएगा।

सिखों के प्रथम गुरु नानक साहब का निवास स्थान होने के कारण सिख संप्रदाय के लिए यह स्थल काफ़ी महत्व रखता है। नानक देव जी यहीं रहे और फिर यहीं पर ज्योति में समा गए। इससे पहले भारतीय सीमा से मात्र 3 किलोमीटर दूर इस पवित्र स्थल का दर्शन सिख दूरबीन के माध्यम से किया करते थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया