माँ हीराबेन को देखने अहमदाबाद के अस्पताल पहुँचे PM मोदी, डॉक्टरों से की बात: बोले राहुल गाँधी- माँ और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल

माँ को देखने यूएन मेहता अस्पताल पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता अस्पताल पहुँचे हैं, जहाँ उनकी माँ हीराबेन मोदी को तबीयत खराब होने के कारण भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत गुजरात भाजपा के कई नेता और विधायक भी इस दौरान अस्पताल पहुँचे। अस्पताल परिसर के भीतर प्रधानमंत्री के काफिले को घुसते हुए कैमरे में कैद किया गया। पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने हीराबेन मोदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है

कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ने अपने बयान में कहा, “एक माँ और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूँ कि आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएँ।” वहीं उनकी बहन प्रियंका गाँधी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।”

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने अस्पताल के भीतर अपनी 100 वर्षीय माँ से मुलाकात भी की है, जिन्हें ‘UN Mehta Institute of Cardiology and Research Centre’ में भर्ती कराया गया है। हीराबेन मोदी गुजरात की राजधानी गाँधीनगर में अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रायसेन स्थित वृन्दावन बँगला-2 में रहती हैं। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन पहले ही अस्पताल पहुँचे हुए थे और अस्पताल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी

बता दें कि 1 दिन पहले कर्नाटक के मैसूर में नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस समय कार में उनके और उनकी पत्नी के अलावा उनके बेटे-बहू और पोता भी था। उनके पोते के पाँव में फ्रैक्चर आ गया था। JSS अस्पताल में घायलों का उपचार हुआ। प्रह्लाद मोदी 2001 में स्थापित ‘All India Fair Price Shop Dealers Federation’ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया था कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी से उनकी एक बार भी मुलाकात नहीं हुई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया