‘आएँगे तो योगी ही… विकास और रोजगार के लिए शांति जरूरी है’: UP में PM मोदी बोले- गुजरात में भी दंगे होते रहते थे, अब शांति है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (साभार: ट्विटर)

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Election-2022) चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार (12 फरवरी 2022) को कन्नौज के तिर्वा स्थित माँ अन्नपूर्णा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने नाम लिए बिना समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवादी लोग इस कोशिश में थे के जाति और संप्रदायवाद फैलाकर वोटों को बाँट देंगे, लेकिन बीते दो दिनों से इनकी नींद उड़ी हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग माफियावादियों और दंगाइयों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है। ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है। ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है।”

गुजरात की कानून-व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी सरकार आने से पहले 10 साल में 7 साल ऐसे जाते थे कि कोई न कोई दंगा हो जाता था। इतना ही नहीं, पतंग उड़ाने पर दंगा, रास्ते में आते-जाते दंगा। हर छोटी-मोटी बात कर दंगा होता था। लोगों को मोहल्ले के मोहल्ले खाली करके भागना पड़ता था। इसके बाद खाली मकानों को सस्ते में खरीद कर उस इलाके की पहचान भी बदल दी जाती थी। गुजरात लंबे समय तक इसी दुष्चक्र में फँसा रहा। जब गुजरात के लोगों ने बीजेपी को मौका दिया तो दुनिया बदलनी शुरू हो गई। पिछले दो दशकों से वहाँ कोई दंगा नहीं हुआ।”

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्ण बहुमत से आने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “लड़ाई इस बात की नहीं कि किसकी सरकार बनेगी या किसकी नहीं। उत्तर प्रदेश और पूरा देश जानता है कि आएँगे तो योगी ही।” पीएम मोदी के मुताबिक, अब केवल इस बात की लड़ाई चल रही है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है।

योगी सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में विकासस रोजगार और निवेश के लिए शांतिपूर्ण व्यवस्था की जरूरत होती है। इसलिए यूपी कानून के राज को सबसे बड़ी प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी का सामान्य मतदाता इस बात को जानता है कि गुंडे और दंगाइयों का इलाज केवल भाजपा के पास ही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी की सरकार ने जिस तरह से दंगों को रोका हैं, हमें उसे स्थायी स्वरूप देते हुए हमें दोबारा ऐसी हरकतों को यूपी में पनपने नहीं देना है। जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

विपक्ष के उम्मीदवारों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है, जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा शासन लेकिन घोर परिवारवादी पार्टियों ने इसे बदल दिया है। ये लोग कहते हैं कि परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया