बेहतर होगा जीवन, पूरी होगी हर बुनियादी जरूरत: जनजातीय समुदाय को PM मोदी देंगे ₹24 हजार करोड़ की सौगात, शुरू करेंगे PVTG विकास मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो/ तस्वीर साभार: Telangana Today)

देश के जनजातीय वर्ग को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PVTG (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) विकास मिशन लॉन्च करने जा रहे हैं। इस मिशन की शुरुआत जनजातीय गौरव दिवस यानी कि 15 नवंबर से होगी। इस दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती होती है।

मोदी सरकार जनजातीय समूह के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए 24 हजार करोड़ रुपए की योजना शुरू करेगी। इससे पहले 2023-24 के बजट में, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन की घोषणा की गई थी।

जानकारी के मुताबिक इस मिशन को 9 मंत्रालयों की 11 योजनाओं के जरिए लागू किया जाएगा। योजना की कुछ शर्तों में भी ढील दी जाएगी। बताया जा रहा है कि मिशन के तहत इन जनजातीय इलाकों में सड़क और टेलिकॉम कनेक्टिविटी, बिजली, हाउसिंग, साफ पेयजल और सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही उनके लिए आजीविका के मौके भी दिए जाएँगे।

बता दें कि 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 पीवीटीजी हैं जो 22,544 गाँवों (220 जिलों) में रहते हैं और जिनकी आबादी लगभग 28 लाख है। विशेष रूप से इनमें से भी ज्यादातर घने जंगलों में रहते हैं। यही कारण है कि इनकी बुनियादी जरूरतों की पूर्ति के लिए यह योजना बनाई गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया