भाई राहुल के साथ पहली बार बैठक में शामिल हुई प्रियंका गाँधी वाड्रा

कॉन्ग्रेस महासचिवों की बैठक में राहुल गाँधी और अन्य नेता

कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा पार्टी मुख्यालय पहुँचकर पदभार संभालने के बाद अब चुनावी मोड में उतर गई हैं। कॉन्ग्रेस महासचिवों और विभिन्न प्रदेश के प्रभारियों की आज बैठक हुई, जिसमें प्रियंका गाँधी भी शामिल हुई। ये पहली बार है जब प्रियंका ने पार्टी की किसी आधिकारिक बैठक में शिरकत की। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बुलाई।

https://twitter.com/ANI/status/1093469009209630720?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा कि 2019 में मिलकर पूरी ताकत से लड़ेंगे और उसके बाद आगे यूपी में सरकार बनाने के लिए भी पूरी ताकत लगाएँगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह 11 फरवरी को लखनऊ जाएँगी। प्रियंका गाँधी वाड्रा के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गाँधी भी लखनऊ जाएँगे। प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा, “कॉन्ग्रेस अध्यक्ष का जो भी आदेश होगा, वो मैं मानूँगी। मैं सिर्फ 2019 के लिए नहीं, लंबे वक़्त के लिए यूपी जा रही हूँ।”

कॉन्ग्रेस के नेताओं का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गाँधी वाड्रा पार्टी के बहुत काम आएँगी और उनके चुनाव प्रचार में रहने से कॉन्ग्रेस की सीटें बढ़ेंगी।



ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया