युवाओं को मार डालेगी, सेना को ख़त्म कर देगी अग्निपथ योजना’: प्रियंका गाँधी ने उकसाया, कहा – इस सरकार को खत्म कीजिए

कॉन्ग्रेस पार्टी की प्रियंका गाँधी ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने को कहा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच कॉन्ग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाँधी ने छात्रों से प्रदर्शन जारी रखने को कहा है। उन्होंने इसे भारत की सेना और युवाओं को खत्म कर देने वाली स्कीम बताया है। प्रियंका ने यह बयान आज 19 जून 2022 (रविवार) को नई दिल्ली में दिया।

प्रियंका गाँधी ने अपने बयान में कहा, “सरकार ने ऐसी स्कीम दी है जो इस देश के युवाओं को मार डालेगी। सेना हमारे देश की सरहदों पर सुरक्षा करती है। उनके सहारे ही हम यहाँ खड़े हैं। ये ऐसी स्कीम है जो सेना को भी खत्म कर देगी। आप सभी इस सरकार की नियति को पहचानिए। सत्य, अहिंसा और लोकतांत्रिक राह पर चलते हुए इस सरकार को खत्म कीजिए। फिर आपके देश में ऐसी सरकार बने जो सच्ची देशभक्ति दिखाए और देश की सम्पत्ति को सुरक्षित रखते हुए देश को आगे बढ़ाए।”

प्रियंका गाँधी ने आगे कहा, “मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि आप शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें लेकिन आप न रुकें और न ही थकें। ये आपका अधिकार है क्योंकि ये आपका देश है और इसे सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है। इसमें कॉन्ग्रेस पार्टी का हर नेता और हर कार्यकर्ता आपका साथ देगा।” सभा में मौजूद युवाओं से प्रियंका गाँधी ने कहा कि आपसे बड़ा देशभक्त कोई और नहीं है।

प्रियंका गाँधी ने आगे कहा, “आपका दर्द हम समझते हैं। नकली देशभक्तों को आप पहचानिए। पूरा देश और कॉन्ग्रेस पार्टी आपके साथ है।” प्रदर्शनकारियों के मंच को प्रियंका ने ‘सत्याग्रह मंच’ बताया। जिस मंच पर प्रियंका गाँधी ये भाषण दे रही थीं वहाँ अधिकतर उनकी पार्टी के नेता ही मौजूद दिखे। नेताओं के हाथों में ‘अग्निपथ योजना वापस लो’ के बैनर थे। इस विरोध प्रदर्शन के बैनर पर लिखा था, “अग्निपथ योजना के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस का भारत के युवाओं के समर्थन में सत्याग्रह।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया