‘मेरा फोन नहीं बज रहा, मैं परेशान हूँ’ : फोन को फ्लाइट मोड पर करके नेटवर्क ढूँढ रहे थे पंजाब के AAP विधायक, शिकायत भी की

अरविंद केजरीवाल के साथ सुखवीर सिंह मैसेर खाना (फोटो साभार: मैसेर खाना का फेसबुक)

पंजाब के बठिंडा जिले के मौर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक सुखवीर मैसर खाना (Sukhveer Maiser Khana) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुद ही अपनी फजीहत करवा ली। दरअसल, शुक्रवार (16 दिसंबर 2022) को मैसर खाना को 9-10 घंटे तक कोई फोन नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने खराब कनेक्शन को लेकर शिकायत की, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने अपना फोन फ्लाइट मोड पर रखा हुआ था।

यही नहीं मैसर खाना ने अपनी आपबीती अपने फेसबुक पर भी साझा की। उन्होंने लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि पिछले 9-10 घंटों से मेरे फोन से कोई आवाज क्यों नहीं आ रही है और जा रही है। मैं बहुत परेशान हूँ। अन्य सभी साथियों के एयरटेल सिम ठीक से काम कर रहे हैं। मैंने इसे डीसी बठिंडा के संज्ञान में लाया है।” मैसर के इस पोस्ट पर भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने कमेंट किया और बोले कि इस बारे में राष्ट्रपति से भी शिकायत कर दो।

सुखवीर मैसर खाना का फेसबुक पोस्ट (फोटो साभार: सुखवीर मैसर खाना)

एयरटेल इंडिया ने समस्या के बारे में पूछताछ करने और इसे हल करने में विधायक की सहायता करने के लिए उनके पोस्ट पर तुरंत जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “आपकी मदद के लिए हम हाजिर हैं। कृपया इनबॉक्स के माध्यम से अपनी समस्या बताएँ और अपना एयरटेल नंबर साझा करें, ताकि हम आपकी सहायता कर सकें।” हालाँकि, तब तक उनकी पोस्ट पर सैकड़ों लोग मजे ले चुके थे।

एयरटेल इंडिया ने विधायक की मदद करने के लिए उनके पोस्ट पर तुरंत जवाब दिया। (फोटो साभार: सुखवीर मैसर खाना)

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, विधायक के फोन में कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने फोन कॉल रिसीव करने से बचने के लिए उसे खुद ही फ्लाइट मोड पर रख दिया था। आम आदमी पार्टी के विधायक से जुड़ी यह मजेदार घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा भी मैसर खाना का मजाक उड़ाने से खुद को नहीं रोक पाए।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “आप विधायक ने डीसी से शिकायत की, क्योंकि उनके मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं कर रहा था। बाद में उन्हें पता चला कि उनका फोन फ्लाइट मोड में है।”

बता दें कि आप विधायक सुखवीर मैसर खाना द्वारा अपने फोन की सेटिंग बदलने के बाद जल्द ही उनकी ‘समस्या’ हल हो गई थी। लेकिन विधायक अपनी कनेक्टिविटी समस्याओं के हल होने का उल्लेख किए बिना अपने पेज से अन्य अपडेट पोस्ट कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायकों को तकनीकी ज्ञान न होना अधिकारियों के लिए सिरदर्द बन गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया