लताड़े जाने के बाद राहुल गाँधी ने J&K पर मारा यू-टर्न, गदगद थरूर ने कहा- ‘बहुत सही मालिक’

राहुल गाँधी ने डैमेज कंट्रोल मोड में कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है

कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। पाकिस्तान ने उनके बयानों का सहारा लेकर यूएन में अपनी बात साबित करने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने राहुल गाँधी के बयान ‘कश्मीर में लोग मर रहे हैं’ को सहारा बनाया और यूएन को कहा कि भारत के प्रमुख नेता भी मानते हैं कि मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में ‘गड़बड़ियाँ और अत्याचार’ कर रही है। पाकिस्तान ने यूएन को भेजे पत्र में पूर्व कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल के उस बयान का भी सहारा लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में चीजें ग़लत दिशा में जा रही हैं।

अब राहुल गाँधी ने ट्वीट कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है। राहुल गाँधी ने जम्मू कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार बता कर ट्विटर पर सुर्खियाँ बटोरी। उन्होंने जम्मू कश्मीर को भारत का आंतरिक मुद्दा बताते हुए किसी भी अन्य देश द्वारा हस्तक्षेप की बात को नकारते हुए कहा कि दुनिया भर में पाकिस्तान को आतंक के प्रमुख समर्थक के रूप में जाना जाता है।

https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1166561090597216257?ref_src=twsrc%5Etfw

लेकिन, तब तक लोगों ने राहुल को लताड़ लगानी शुरू कर दी थी। जब पाकिस्तान द्वारा राहुल गाँधी के बयानों के सहारे यूएन में अपनी बात साबित करने की कोशिश वाली ख़बर आई तो लोगों ने राहुल को जम कर लताड़ा।

https://twitter.com/ChanakyaChacha/status/1166570015497342978?ref_src=twsrc%5Etfw

तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने राहुल गाँधी के बयान का समर्थन करते हुए गदगद होकर लिखा- ‘बहुत सही मालिक, पाकिस्तान को हमारे रुख से लाभ उठाने की ज़रूरत नहीं है।

https://twitter.com/DrRahul_rss/status/1166569326498983937?ref_src=twsrc%5Etfw

हालाँकि, इस दौरान थरूर यह लिखना नहीं भूले कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को ‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके’ से हटाया गया था। लोगों ने थरूर से पूछा कि अब तो राहुल गाँधी कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष भी नहीं रहे, तो फिर वे ‘मालिक’ कैसे हुए? लोगों ने कहा कि अब जो डैमेज होना था वह हो चुका, अब इन बयानों का कोई फ़ायदा नहीं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया