नानी गाम से लौट आए राहुल गाँधी: नए साल पर इटली में क्या सब किया, कहाँ मनाई छुट्टियाँ?

भारत लौटे राहुल गाँधी ( फाइल फोटो, साभार: रिपब्लिक टीवी)

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राहुल गाँधी नया साल मनाकर रविवार (10 जनवरी, 2021) को देश लौट आए। हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह इटली में किस जगह गए हुए थे। रिपोर्ट्स ने उनके भारत लौटने की पुष्टि की है। लोगों का मानना है कि जिस अज्ञात स्थान पर राहुल गाँधी नए साल से पहले रवाना हुए थे, वह इटली का मिलान शहर है। उनकी माँ सोनिया गॉंधी इतालवी मूल की ही हैं।

राहुल गाँधी के देश लौटने की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई के नेशनल ब्यूरो चीफ नवीन कपूर ने ट्विटर पर दी है।

https://twitter.com/IamNaveenKapoor/status/1348146143922774017?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि राहुल गाँधी 27 दिसंबर 2020 को कॉन्ग्रेस के स्थापना दिवस से ठीक एक दिन पहले देश छोड़ विदेश रवाना हो गए थे। राहुल गाँधी ने ऐसे समय में विदेश यात्रा की थी, जब उनकी पार्टी ‘किसान’ विरोध-प्रदर्शन का जोरशोर से समर्थन करने में जुटी थी।

बता दें राहुल गाँधी किसानों के विरोध को लेकर बहुत मुखर थे और पंजाब कॉन्ग्रेस नेता तो उन विरोधियों को भी अपना समर्थन दे रहे थे, जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी को बंधक बना लिया है। हालाँकि, केंद्र सरकार को हर मामले में जिम्मेदार ठहरा रहे राहुल गाँधी चुपके से बिना किसी को बताए, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों को छोड़कर विदेश निकल लिए थे।

इस विदेश यात्रा की खबर आते ही सोशल मीडिया पर राहुल के राजनीति को लेकर गंभीर न होने की चर्चा शुरू हो गई थी। माना जा रहा था कि वह मिलान में अपने ननिहाल नया साल मानने गए हुए थे।

राहुल की विदेश यात्राओं की टाइमिंग पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार के बाद राहुल गाँधी की मिलान यात्रा, उनकी पहली विदेश यात्रा थी। उनके ऐसे रवैए के बावजूद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गाँधी देश लौटने के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी का कार्यभार सँभालेंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया