राहुल गाँधी जहाँ समुद्र में कूदे, वहाँ के होटल का 6 लाख रुपए का बिल अभी तक नहीं चुकाया: CPI(M) का आरोप

कोल्लम के जिस होटल में रुके थे राहुल गाँधी, उसका 6 लाख बकाया - सीपीआईएम का दावा

केरल में वामपंथी सरकार सीपीआई (एम) के मुखपत्र देशभिमानी ने हाल ही में कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि विधानसभा चुनावों के दौरान वह कोल्लम के जिस होटल में रुके थे, उसका 6 लाख रुपए का बिल अभी भी बकाया है।

हालाँकि, सीपीआई (एम) के दावों पर पलटवार करते हुए कॉन्ग्रेस नेता बिंदुकृष्णा ने माकपा पर फर्जी अभियान चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माकपा को जिस तरह का झटका कोल्लम में जनता ने दिया है, वो अभी उबरने की कोशिश कर रही है।

बिंदुकृष्णा ने दावा किया कि जिस क्विलोन होटल में राहुल गाँधी रुके हुए थे, उसका एक भी रुपया बकाया नहीं है। सभी बकायों का निपटारा किया जा चुका है। कॉन्ग्रेस नेता ने फेसबुक पर होटल मालिक का एक लेटर पोस्ट करते हुए कहा कि इस तरह का झूठ फैलाने वालों से कानूनी रूप से निपटा जाएगा।

क्विलोन होटल मालिक के पत्र में दावा किया गया है, “राहुल गाँधी समेत दूसरे प्रमुख लोगों के रुकने के बाद सभी बकाया राशि के भुगतान का निपटान किया जा चुका है। क्विलोन बीच होटल का इस संबंध में कोई विवाद नहीं है।”

गौरतलब है कि माकपा के मुखपत्र देशभिमानी में दावा किया गया था कि राहुल गाँधी के होटल में रुकने के बाद होटल के बकाए 6 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया था।

बता दें कि केरल विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गाँधी ने केरल में कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। इसी दौरान वो कोल्लम में मछुआरों के साथ समुद्र में तैरने के लिए कूद गए थे। इस दौरान वह मछुआरों के साथ मछली पकड़ते भी दिखे थे। उन्होंने मछली पकड़ने का जाल भी समुद्र में फेंका था। लेकिन, इन सब के बावजूद कॉन्ग्रेस केरल में अपनी किस्मत नहीं बदल पाई। क्योंकि पिनारई के नेतृत्व में सीपीआई (एम) जबरदस्त जीत दर्ज की है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया