अब डराने जैसी हरकत पर उतरे राहुल गाँधी, ED-CBI को धमकाते हुए कहा- ‘किसी न किसी दिन BJP की सरकार बदलेगी, तो ऐसी कार्रवाई होगी कि फिर…’

राहुल गाँधी ने ईडी-सीबीआई को धमकाया (फोटो साभार : X_Rahul Gandhi)

कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अब सामान्य सांसद राहुल गाँधी ने केंद्रीय जाँच एजेंसियों को धमकाया है। राहुल गाँधी ने ईडी और सीबीआई से जुड़े अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार जाने के बाद उनके खिलाफ पक्की कार्रवाई की जाएगी। राहुल गाँधी ने कहा कि ये एजेंसियाँ अभी गलत काम कर रही हैं, ऐसे में जब सरकार बदलेगी और बीजेपी के अलावा कॉन्ग्रेस की सरकार आएगी, तो उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दोबारा किसी की हिम्मत नहीं होगी ऐसा करने की।

एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए राहुल गाँधी ने लिखा, “जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है।”

इस वीडियो में राहुल गाँधी कह रहे हैं, “अगर ये संस्थान अपना काम करते, अगर सीबीआई अपना काम करती, ईडी अपना काम करती तो ये नहीं होता। तो उनको ये भी सोचना चाहिए कि जो ये सब कर रहे हैं कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी। और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी देता हूँ कि ये फिर से कभी नहीं होगा।”

बता दें कि कॉन्ग्रेस पार्टी और उससे जुड़े नेताओं की अतीत की गलतियों को लेकर लगातार कार्रवाई भी होती रही है। कॉन्ग्रेस के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई कर रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 18 सौ करोड़ से अधिक का नोटिस भी भेजा है। कॉन्ग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि पार्टी के खिलाफ कार्रवाई से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कॉन्ग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। कॉन्ग्रेस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस नोटिस के खिलाफ वीकेंड पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का भी फैसला किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया