‘भारत सरकार ने की है वादाखिलाफी, देश भर में जाएँगे’: राकेश टिकैत का नया ऐलान, खालिस्तान मुद्दे पर केजरीवाल का किया था समर्थन

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भारत सरकार की आलोचना की (फाइल फोटो)

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से देश भर में जाने का एलान किया है। उन्होंने भारत सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। साथ ही सरकार को किसानों का विश्वास न तोड़ने की नसीहत भी दी है।

राकेश टिकैत ने आज 21 फरवरी, 2022 (सोमवार) को अपने कू एकाउंट पर लिखा, “भारत सरकार ने 9 दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए, हम अन्नदाता के हितों की रक्षा हेतु देश भर में जाएंगे । किसानों और मजदूरों के अथक प्रयास से ही आर्थिक मंदी-लॉकडाउन के बावजूद देश में कृषि उपज लगातार बढ़ी। सरकार देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े।”

एक दिन पहले ही राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ‘लड़ेंगे जीतेंगे’ का हैशटैग दिया था। उस तस्वीर में उनकी गन्ना चूसते हुए तस्वीर भी थी। उन्होंने गन्ना किसानों के भुगतान को डिजिटल करने की भी माँग की है। उन्होंने कहा, “जब तक किसान अपने घर पहुँचे तब तक गन्ने का भुगतान उसके खाते में पहुँच जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि कुमार विश्वास द्वारा अरविन्द केजरीवाल पर लगाए गए खालिस्तान समर्थक होने के आरोप पर टिकैत ने केरजीवाल का बचाव किया था। उन्होंने कहा था, “वे (अरविंद केजरीवाल) आंदोलनकारी तो हैं, लेकिन ऐसे लगते नहीं हैं। कुमार विश्वास तो इनकी पार्टी में थे। उन्हें राज्यसभा मिल जाती तो वे यह आरोप नहीं लगाते।’

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया