एयरफ़ोर्स चीफ़ के घर के बाहर लगा राफ़ेल, कॉन्ग्रेस दफ़्तर है बगल में

राफेल का मॉडल (आभार: ANI)

ANI के हवाले से खबर है कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के दिल्ली आवास के बाहर राफेल जेट का मॉडल स्थापित किया गया है। मजेदार बात यह है कि भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस का हेडक्वाटर उनके घर के बगल में ही स्थित है।

https://twitter.com/ANI/status/1134335931605872640?ref_src=twsrc%5Etfw

2019 लोकसभा चुनावों में राफेल का मुद्दा काफ़ी गर्म रहा था। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष बार-बार राफेल जैसे मुद्दे को जनता के बीच उछालकर प्रधानमंत्री की छवि बिगाड़ने की लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन परिणाम स्वरूप उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके अलावा इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के लिए ‘चौकीदार चोर हैं’ के नारे भी कॉन्ग्रेस की रैलियों में खूब सुनने को मिले, लेकिन इससे भी कॉन्ग्रेस को कोई फायदा नहीं मिला।

https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1134339756467187712?ref_src=twsrc%5Etfw

मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ कॉन्ग्रेस समेत सभी पार्टियों को हार का मुँह दिखाया और एक बार फिर से देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथ में आई। बड़े-बड़े दावे और वादे करने वाली कॉन्ग्रेस पार्टी को 17वें लोकसभा चुनाव में सिर्फ़ 52 सीटों पर संतोष करना पड़ा। हास्यास्पद ये है कि जिस राफेल के नाम पर मोदी सरकार को लगातार कॉन्ग्रेस घेरती रही उसी का मॉडल उनके हेडक्वाटर के बगल में स्थापित हो चुका है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया