‘…तो कलेक्टर की लाश बाहर आएगी’: मतगणना से पहले लालू यादव की पार्टी का ऐलान, कहा – समाजवादियों का जज्बा ज़िंदाबाद

RJD ने सपा प्रत्याशी के भड़काऊ बयान से लोगों को भड़काया तो नेटीजेंस ने याद दिलाया योगी का बुलडोजर

लोकसभा चुनाव 2024 में डाले गए वोटों की गिनती 4 जून, 2024 (मंगलवार) को होगी। चुनाव आयोग ने संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही अफवाह व उत्तेजक बातें न लिखने व कहने की अपील की जा रही है। इन तमाम अपीलों को दरकिनार करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मतगणना की पूर्वसंध्या यानी कि सोमवार (3 जुलाई, 2024) को एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी के उस बयान की तारीफ की गई है जिसमें उन्होंने जिलाधिकारी तक को मारने की बात कही है।

राजद (RJD) ने ‘ABP न्यूज़’ का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में समाजवादी पार्टी के बलिया लोकसभा से प्रत्याशी का बयान अटैच है। प्रत्याशी का नाम सनातन पांडेय है जिन्होंने इसी साल अप्रैल माह में कहा था कि अगर मतगणना में धाँधली हुई तो अंदर से उनकी या कलेक्टर में से किसी एक की लाश बाहर आएगी। RJD ने इस बयान की 1 महीने से भी अधिक समय के बाद तारीफ की है। संगठन ने अपने X हैंडल पर लिखा, “समाजवादियों का जज्बा जिंदाबाद।”

बताते चलें कि सनातन पांडेय पिछला चुनाव भाजपा प्रत्याशी से 15 हजार से अधिक वोटों से हार चुके हैं। तब उन्होंने अपनी हार के पीछे मतगणना में धांधली को जिम्मेदार बताया था। उधर इस प्रकार के उत्तेजक ट्वीट का नेटीजेंस ने फ़ौरन ही विरोध शुरू कर दिए। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता सूरज कुमार बौद्ध ने लिखा, “शर्मनाक। सत्ता में आए नहीं लेकिन आप लोगों ने मार-काट और लठैती का आह्वान करना शुरू कर दिया। इसलिए लालू के राज को जंगलराज कहा जाता है।” सत्य सनातन नाम के यूजर ने RJD के इस ट्वीट पर व्यंग किया है।

चित्र RJD के ‘X’ हैंडल पर आए जवाब

अनुराग सिंह ने समाजवादी पार्टी से जुड़े युवाओं से अपील की है। उन्होंने लिखा, “अपने मुखिया की बातों में आकर कल अगर उपद्रव मचाने की कोशिश की तो बाबा की पुलिस तुम लोगों की रेल बना देगी। और गलती से भी तोड़-फोड़ की तो बुलडोज़र तैयार है। इन सब में आपके मलिक अखिलेश आपको बचाने नहीं आयेंगे। अखिलेश की बातों में आकर अपना भविष्य ख़राब न करें।” इन सभी के अलावा कई अन्य नेटीजेंस ने RJD के इस भड़काऊ का विरोध किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया