‘सड़क हादसे में हो सकती है मेरी हत्या’ : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का आरोप, UP पुलिस के बाद लगा BJP से डर

अब्दुल्ला आजम खान को सताया भाजपा का डर

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को उत्तर प्रदेश पुलिस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का डर सताने लगा है। उन्हें शक है कि बीजेपी नेता उन्हें चुनावों से हटाने के लिए उनकी हत्या करवा सकते हैं। अपने आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि उनकी रेकी हो रही है। उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की दोबारा तैयारी चल रही है और उन्हें किसी सड़क हादसे में मारने के लिए साजिश रची जा रही है।

मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, “कल तक ये साजिश थी कि किसी तरह मेरा नामांकन रद्द करवा दिया जाए, लेकिन साजिश करके भी जब ऐसा नहीं हुआ, अब एक नई साजिश है। मेरी रेकी की जा रही है। मेरा पीछा किया जा रहा है। इस बात का पक्का मालूम है कि मुझे किसी फर्जी मुकदमे में दोबारा जेल भेजने की तैयारी हो रही है या फिर मुझे किसी सड़क हादसे में कुछ भी हो सकता है। फिर चाहे वो स्वार के उम्मीदवार हों या रामपुर शहर के उम्मीदवार हों। इन सबने मिलकर तय किया है कि मुझे रोड एक्सीडेंट में या किसी भी तरह से माहौल खराब करके या मेरे ऊपर हमला कराकर मेरी हत्या करवा दी जाए।”

भाजपा से पहले यूपी पुलिस का डर

गौरतलब है कि इससे पहले अब्दुल्ला आजम खान ने यूपी पुलिस को लेकर अपना बयान जारी किया था। इस बयान में उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों पर भी भरोसा नहीं है। उन्हें डर लगता है कि कहीं पुलिस अधिकारी ही उन्हें गोली न मार दें। अब्दुल्ला ने एएनआई से बातचीत में कहा था, “आपके (बीजेपी नेताओं) पास आपके साथ अधिकारी हैं, आपके साथ पुलिस है, आपके साथ दो सरकारें हैं। मैं अकेला हूँ, मेरे साथ कोई नहीं है। मुझे उन पुलिसकर्मियों पर भी भरोसा नहीं है जो मेरे साथ हैं, वे मुझे गोली मार सकते हैं।”

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा,  “मेरी सुरक्षा मेरा मालिक करता है या मेरे साथ जो लोग रहते हैं वह करते हैं। मेरे साथ जो सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं वो मेरी रेकी के लिए लगाए गए हैं कि मैं कहा हूँ और किससे मिल रहा हूँ… इन सुरक्षाकर्मियों पर मैं बिल्कुल भरोसा नहीं कर पा रहा हूँ, मुझे नहीं पता कि ये कब मुझे गोली मार दें। मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया