‘भारत में लागू हो शरिया’: सपा संसद ST हसन की माँग, कहा – पॉर्न देखने से शरीर में बनते हैं विशेष हार्मोन, जो बलात्कार के लिए करता देता है मजबूर

सपा सांसद एसटी हसन ने बलात्कार के लिए 'विशेष हार्मोन' को ठहराया जिम्मेदार

समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने माँग की है कि भारत में शरिया कानून लागू कर दिया जाए, इससे रेप जैसी वारदातों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। एसटी हसन ने तर्क दिया है कि शरिया कानून लागू होने की वजह से सऊदी अरब में महिलाओं के खिलाफ एक भी अपराध नहीं होते।

उन्होंने कहा कि पॉर्न साइटों पर बैन लगा देने से भी रेप की वारदातें नहीं होंगी। हालाँकि, भारत में अश्लीलता फैलाने वाली बहुत सारी वेबसाइटें ब्लॉक्ड हैं।

पॉर्न पर बैन लगाने का दिया अजीब तर्क

मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन का कहना है कि चार लड़के खेतों में ग्रुप में बैठकर पॉर्न देखते हैं और कोई लड़की सामने से गुजरती है, तो उसका रेप कर देते हैं। उनका कहना है कि ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि जवान लड़के-लड़कियाँ पॉर्न और गंदी फिल्मों को देखते हैं तो उनके शरीर के अंदर एक विशेष किस्म का हार्मोन बनता है, जो उन्हें बलात्कार करने के लिए मजबूर करता है। ऐसे में वो अपराधिक घटना को अंजाम दे देते हैं। इसलिए देश में पॉर्न साइटों पर रोक लगनी चाहिए।

शरिया के समर्थन में तर्क

मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने कहा कि रेप की घटनाओं पर रोक के लिए शरीयत कानून को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि शरीयत के मुताबिक सजा देने से इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों में खौफ का माहौल बनेगा, जिससे इस तरह की वारदातें रूकेंगी।

सपा सांसद ने मामले को लेकर सऊदी अरब का उदाहरण भी दिया। सपा सांसद ने कहा कि सऊदी अरब में रेप, चोरी, हत्या की घटनाएं क्यों नहीं होती? फिर उन्होंने जवाब दिया कि क्योंकि वहाँ इस तरह के अपराधों को अंजाम देने पर सख्त सजा का प्रावधान है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे देश में कानून के लचीला होने का लोग फायदा उठाते हैं और रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराते हैं।

एसटी हसन ने कहा कि रेप की धारा 376 का देश में काफी दुरुपयोग हो रहा है, किस तरह से लोग एक दूसरे को फँसाने के लिए अपनी बहन बेटियों से झूठे आरोप लगवाकर इस धारा का दुरुपयोग कर रहे हैं। हसन ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में इस्लाम और मुस्लिम के खिलाफ राजनीति हो रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया