‘अब सरकार बदल गई है, जहाँ जाना है जाओ’: बिहार में दुकानदारों से मारपीट, लाठी-डंडों से लैस गुंडों ने कहा – अब हमारा शासन

बिहार में नई सरकार आने के बाद बदमाश दुकानदारों और राहगीरों को बेवजह पीट रहे (फोटो साभार: दैनिक जागरण)

बिहार में राजद (RJD) और जदयू (JDU) की नई गठबंधन सरकार आने के बाद से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। शेखपुरा जिले के बरबीघा थाने से कुछ ही दूरी पर सरकार बदलने की बात कहते हुए बदमाशों ने सोमवार (15 अगस्त, 2022) को कई दुकानदारों को बेरहमी से पीट दिया। बदमाशों की दबंगई से गुस्‍साए दुकानदारों ने करीब तीन घंटे तक बरबीघा-सरमेरा रोड को जाम किया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराया। इस मामले में सोनू कुमार नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वह नशे में था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

‘दैनिक जागरण’ के मुताबिक, स्‍थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है। दुकानदार चंदन कुमार, संजय कुमार ने बताया कि थाने से कुछ ही दूरी पर अर्जुन टॉकीज सिनेमा हॉल चौक पर उनकी दुकानें हैं। सोमवार रात बगल के नर्सरी मोहल्‍ला निवासी चाँदी यादव और उसके कुछ साथी लाठी-डंडा लेकर पहुँचे और उत्‍पात मचाने लगे। वे दुकानों में रखे सामान तोड़ने लगे। इसके बाद बिना कुछ कहे बेरहमी से दुकानदारों को पीटना शुरू कर दिया।

दुकानदारों ने बताया कि मारपीट और तोड़फोड़ करते समय वे कह रहे थे, “अब सरकार बदल गई है। हमारा शासन है। तुम सबको जहाँ जाना है जाओ।” उन्होंने यह भी बताया कि ये बदमाश अब राहगीरों के साथ भी मारपीट करने लगे हैं, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई है।

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से आए दिन इस तरह की घटनाएँ सामने आ रही हैं। हाल में नालंदा के हिलसा में नोनिया विगहा गाँव में उधारी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार समेत पुत्री को पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। परिजनों ने बताया कि कुछ लोग दुकान पर उधार सामान माँगने आए थे। सामान देने से इनकार करने पर बदमाश आग-बबूला हो गए और दुकानदार से मारपीट करने लगे। यही नहीं उन्होंने बीच-बचाव करने आई बेटी को भी पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया