स्मृति ईरानी का हुआ प्रमोशन, संसद में मोदी-शाह के साथ बैठेंगी

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को संसद में अब मोदी-शाह के बराबर में बैठेंगी। उन्हें लोकसभा में पहली कतार में जगह दी गई है। पहली कतार में प्रधानमंत्री मोदी के अतिरिक्त गृह मंत्री और भाजपा सुप्रीमो अमित शाह, वरिष्ठ सांसद और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व भाजपा अध्यक्ष और मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी भी होंगे।

https://twitter.com/htTweets/status/1156495498972237825?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल गाँधी को हराने का इनाम

माना जा रहा है कि स्मृति ईरानी को यह इनाम कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को अमेठी में हराने के लिए मिला है। राहुल गांधी को सीटों के आवंटन में दूसरी पंक्ति में जगह दी गई है। बुधवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से जारी सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सदानंद गौड़ा, अर्जुन मुंडा और अरविंद सावंत को भी पहली पंक्ति में ही जगह दी गई है। 

शाह और रविशंकर प्रसाद इससे पहले राज्यसभा में पहली कतार में ही बैठते थे, लेकिन स्मृति ईरानी के लिए पहली कतार में बैठने के यह पहला मौका है। तीनों लोकसभा के लिए पहली बार चुने गए हैं।

विपक्षी दलों की बात की जाए तो लोकसभा में कॉन्ग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके लीडर टीआर बालू को भी पहली कतार में स्थान दिया गया है। जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस के कुछ सदस्यों को भी प्रथम पंक्ति में जगह मिली है। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया