‘नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना है…अनुमति दे दो’ : ईद से पहले सपा MLA ओमवेश ने DM को लिखा पत्र, बोले- ये बहुत नेक माँग है

ईद के दिन मुस्लिमों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएँगे सपा विधायक ओमवेश (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सपा (समाजवादी पार्टी) के चाँदपुर से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री स्वामी ओमवेश ने ईद के दिन मुस्लिमों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की इच्छा जताई है। इस बाबत उन्होंने अपने जिले के जिलाधिकारी (DM) को एक पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने ईद पर फूल बरसाने के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति देने के लिए गुजारिश की है। पूर्व सपा मंत्री ने इसे अच्छा और नेक काम बताया है। यह पत्र शनिवार (25 मार्च 2023) को लिखा गया है।

खुद व वर्तमान विधायक स्वामी ओमवेश ने इस पत्र को अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल पर शेयर किया है। बिजनौर जिले के DM को भेजे गए इस पत्र का शीर्षक ‘मुसलमान भाइयों के पुनीत त्यौहार ईद पर उनके सम्मान, स्वागत अभिनन्दन वन्दन करने के लिए ईदगाह चाँदपुर पर नमाज पढ़ने वाले नमाजियों पर लगभग आधा घंटा हेलीकाप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र’ दिया गया है। सपा नेता द्वारा इस पत्र का म्यूजिकल बना कर शेयर किया गया है।

चाँदपुर से सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने आगे लिखा, “प्रार्थी मुसलमान भाइयों के पुनीत त्यौहार ईद पर उनका स्वागत सम्मान अभिनन्दन एवं वन्दन करने के लिए हेलीकाप्टर द्वारा चाँदपुर ईदगाह नमाज पढ़ने वाले नमाजियों पर आधा घंटा पुष्प वर्षा करने के लिए अनुमति चाहता है। हेलीकाप्टर अपने स्थान से उड़ान भर कर चाँदपुर ईदगाह पर पुष्प वर्षा करके वापिस अपने स्थान पर चला जाएगा। कही पर भी किसी प्रकार की लैन्डिंग नही की जाएगी। अतः आपसे सादर निवेदन है कि अनुमति देने की कृपा करें।”

ऑपइंडिया से बात करते हुए स्वामी ओमवेश ने कहा कि उन्होंने एक नेक माँग की है और उन्हें आशा है कि इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हमसे बात करते हुए सपा विधायक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है जिला प्रशासन उन्हें इस काम की अनुमित दे देगा। इस दौरान स्वामी ओमवेश ने खुद को सभी धर्मों का सम्मान करने वाला व्यक्ति बताया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया