जिन्होंने माता सीता पर शक किया, ये वही अयोध्यावासी हैं: रामलला की नगरी में हारी BJP तो क्रोधित हो उठे ‘लक्ष्मण’, मतदाताओं को बताया स्वार्थी

रामायण धारावाहिक में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी (फोटो साभार : HT)

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद रामानंद सागर के ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर सुनील लहरी काफी मायूस दिखे। उन्होंने अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार के बाद अयोध्या के लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है। सुनील लहरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अयोध्या के लोगों की तुलना ‘धोखेबाज’ से की है और कहा कि ये लोग उसी अयोध्या के वासी है, जिन्होंने ‘माता सीता पर भी शक’ किया था।

सुनील लहरी ने अयोध्या में बीजेपी की हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिन्होंने उन्होंने अयोध्या नगरी की जनता को लताड़ लगाते हुए अयोध्यावासियों को स्वार्थी करार दिया। सुनील ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में बाहुबली के मशहूर सीन की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें कटप्पा बाहुबली को मारते हैं। बाहुबली पर बीजेपी लिखा हुआ है, जबकि कटप्पा पर अयोध्या लिखा हुआ है।

सुनील लहरी ने अगली स्लाइड में हिंदी में एक नोट लिखा है, जिसमें लिखा है, “हम भूल रहे हैं कि ये वही अयोध्यावासी हैं, जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था। उस व्यक्ति को क्या कहेंगे जो भगवान को भी नकार देता है? स्वार्थी… इतिहास गवाह है कि अयोध्यावासियों ने हमेशा अपने राजा को धोखा दिया है शर्म आनी चाहिए उन्हें।”

सुनील लहरी ने अयोध्या की जनता को धोखेबाज करार देते हुए लिखा, “हम अयोध्या के प्यारे नागरिकों की महानता को सलाम करते हैं, आप ही हैं जिन्होंने देवी सीता को भी नहीं बख्शा। हमें इस बात पर कोई आश्चर्य नहीं है कि आपने उस व्यक्ति को धोखा दिया जिसने यह सुनिश्चित किया कि भगवान राम उस छोटे से तंबू से बाहर आएं और एक खूबसूरत मंदिर में स्थापित हों.. पूरा देश आपको फिर कभी सम्मान की नजर से नहीं देखेगा।”

गौरतलब है कि सुनील लहरी ने रामानंद सागर की टीवी सीरीज रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाया था। उन्होंने अयोध्या में हुए राम मंदिर उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया था। वो रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के साथ शामिल हुए थे। तीनों का अयोध्या में जोरदार स्वागत किया गया था। लोगों ने सीरियल के राम-सीता-लक्ष्मण का फूल बरसाते हुए स्वागत किया था।

बता दें कि अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट, जिसके अंतर्गत रामलला का जन्मस्थान भी आता है। वहाँ बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हार का मुँह देखना पड़ा। बीजेपी के 2 बार के सांसद लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद पासी ने हरा दिया। अयोध्या जिले में बीजेपी का हार से नाराज सुनील लहरी का ये पोस्ट मीडिया में भी खासा अटेंशन पा रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया