हैलो, अब्दुल बोल रहा… मोदी के खिलाफ प्रोटेस्ट ज्वाइन कर सकता हूँ… 5 डॉलर दूँगी

भारत विरोधी प्रदर्शनों की खुली पोल

अलग-अलग मुल्कों में पाकिस्तान किस तरह पैसे खर्च कर भारत विरोधी प्रदर्शन करवा रहा है इसकी पोल दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने खोल दी है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक ऑडियो पोस्ट किया है जिसमें पेरिस में भारत विरोधी प्रदर्शन के नाम पर एक पाकिस्तानी महिला पैसे देने की बात कबूल कर रही है।

ऑडियो में आप सुन सकते हैं कि बग्गा अब्दुल बनकर फ्रांस की एक महिला को फोन करते हैं जो भारत विरोधी प्रदर्शन की आयोजक है। मोदी इस समय जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस में ही हैं।

https://twitter.com/TajinderBagga/status/1165712434687926273?ref_src=twsrc%5Etfw

ऑडियो में बग्गा लाहौर का अब्दुल बनकर बात करते हैं। महिला भी खुद को पाकिस्तानी बताती है। अब्दुल कहता है कि उसे पता चला है कि महिला मोदी विरोधी प्रदर्शन निकालने वाली है और वह उसमें शामिल होना चाहता है। जवाब में महिला कहती है कि वह चाहती है कि अधिक से अधिक लोग प्रदर्शन में शामिल हों। इसके बाद अब्दुल पूछता है कि क्या उसे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पैसा मिलेगा।

शुरुआत में तो महिला पैसे देने से इनकार करती है। आने पर खाना देने की बात कहती है। लेकिन जब अब्दुल कहता है कि उसके एक पाकिस्तानी दोस्त ने बताया कि इस तरह के प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पैसे मिलते हैं तो महिला उसे 2 डॉलर देने को राजी हो जाती है। अब्दुल इसके बाद पैसा बढ़ाने के लिए जोर डालता है और महिला 5 डॉलर तक देने को तैयार हो जाती है।

बग्गा इससे पहले भी पाकिस्तान परस्त लोगों को अपने अनोखे अंदाज में बेनकाब करते रहे हैं। ताजा ऑडियो से साफ़ है कि अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद भारत-विरोधी और मोदी-विरोधी प्रदर्शनों को कैसे अंजाम दिया जा रहा है। भारत को वैश्विक मंच पर शर्मिंदा करने के लिए पाकिस्तान इसे प्रायोजित तरीके से अंजाम दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अलग-थलग किए जाने के बावजूद वो अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया