TDP के 60 नेता BJP में शामिल, नड्डा बोले- 31 दिसंबर से पहले मिलेगा नया अध्यक्ष

नड्डा की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन (साभार: ANI)

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। तेलंगाना में उनकी पार्टी टीडीपी को रविवार (अगस्त 18, 2019) को बड़ा झटका लगा। राज्य के 60 बड़े नेताओं ने पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। इन बड़े नेताओं के साथ ही हजारों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

https://twitter.com/DeccanChronicle/status/1163278862223958016?ref_src=twsrc%5Etfw

कुछ महीनों पहले टीडीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए लंका दिनकर ने कहा कि यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ईकाई के लिए बहुत अच्छा संकेत है। जिस तरह से टीडीपी के हजारों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं, उससे पता चलता है कि लोगों में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर कितना गुस्सा है। टीडीपी के जो नेता भाजपा में शामिल हुए हैं उनमें कुछ राष्ट्रीय स्तर के बड़े नाम हैं और कुछ राज्य और जिला स्तर पर बड़े नेता हैं। मोदी सरकार ने जिस तरह से तीन तलाक बिल और आर्टिकल 370 को निष्क्रिय करने का फैसला लिया है, उसके बाद से कई दलों के नेता बीजेपी के साथ जुड़ना चाहते हैं।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर बताया कि सितंबर से देशभर के आठ लाख बूथों पर चुनाव कराए जाएँगे। इसके बाद अक्टूबर में मंडल स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होगा। इसके बाद नवंबर में जिला स्तर पर चुनाव कराए जाएँगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 15 दिसंबर तक सभी राज्यों में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नड्डा ने बताया कि 31 दिसंबर से पहले पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया