MP: सचिव की जगह सरपंच का तबादला, कमलनाथ सरकार की किरकिरी

पंचायती राज मंत्री कमलेश्वर

मध्य प्रदेश की सत्ता पर जब से कॉन्ग्रेस काबिज़ हुई है ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं। ये तबादले कमलनाथ सरकार की किरकिरी की भी वजह बन रहे हैं। लापरवाही का आलम यह है कि रीवा में सचिव की जगह सरपंच के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया।  

इस मामले पर कमलनाथ सरकार के पंचायती राज मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सफ़ाई देते हुए कहा है, “यह गलती सरकार के स्तर से नहीं हुई है। निचले स्तर पर ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। हमने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसने भी यह गलती की होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।”

https://twitter.com/ANI/status/1149835895434022917?ref_src=twsrc%5Etfw

रीवा में पिछले दिनों पंचायत सचिवों के तबादलों के आदेश जारी किए गए थे। इनमें एक नाम सरपंच का भी था। ज़िले की शिवपुरवा ग्राम पंचायत की प्रभारी विबा द्विवेदी की जगह गाँव के सरपंच बिहारीलाल पटेल का तबादला कर दिया गया। मॉनसून सत्र के दौरान सदन में इस गलती को उठाए जाने के बाद मामला सामने आया।

ख़बरों के अनुसार, बजट पर चर्चा के दौरान सदन में देवतालाब से बीजेपी विधायक गिरीश गौतम ने तबादलों में हुई गड़बड़ियों का ख़ुलासा करते हुए कमलनाथ सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री तबादले करने में इतने व्यस्त हैं कि सचिव के बदले सरपंच का ही तबादला कर दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया