कोरोना पर रविवार को सार्क देशों का मंथन, PM मोदी करेंगे विडियो कॉन्फ्रेंस

कोरोना पर सार्क सहयोगियों संग कल पीएम मोदी करेंगे मंथन (फाइल फोटो)

रविवार को सार्क देशों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। इस दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के उपायो पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अगुवाई करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि विडियो कॉन्फ्रेंस शाम 5 बजे से शुरू होगी।

सार्क में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और अफगानिस्तान शामिल हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने विडियो कॉन्फ्रेंस का प्रस्ताव दिया था। इसको लेकर सार्क देशों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई थी।

https://twitter.com/ANI/status/1238832128256704513?ref_src=twsrc%5Etfw

मोदी ने इस महामारी से निपटने के लिए सार्क देशों से चर्चा का आह्वान किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “मैं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाने के लिए सार्क देशों के नेतृत्व से प्रस्ताव करता हूॅं। हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए बातचीत करेंगे। हम एकजुट होकर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश कर सकते हैं और इसे स्वस्थ रखने में योगदान दे सकते हैं।” उन्होंने उम्मीद जताई थी कि दक्षिण एशिया जहाँ विश्व की बड़ी आबादी रहती है, अपने लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

इस पहल पर पड़ोसी और मित्र देश ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। भूटान के पीएम व पेशे से डॉक्टर लोटे शेरिंग ने जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, “इसे लीडरशिप कहते हैं। इस क्षेत्र के सदस्य होने के नाते इस वक्त हम सभी को साथ आना चाहिए। छोटी अर्थव्यवस्था ज्यादा प्रभावित हुई है, हम जरूर सहयोग करेंगे। आपके नेतृत्व में मुझे कोई शक नहीं है कि हम प्रभावशाली परिणाम देखेंगे।”

https://twitter.com/PMBhutan/status/1238395565571883009?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत में कोरोना संक्रमण के 83 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। दो मौतें भी हुई हैं। सरकार ने इसे आपदा घोषित करते हुए संक्रमण मौत होने पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए की मदद दी घोषणा की है। इससे निपटने के अभियान या इससे जुड़ी अन्य गतिविधि के दौरान मौत होने पर भी परिजनों को इतने की ही आर्थिक मदद दी जाएगी।

गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से यह संक्रमण शुरू हुआ था। अब तक दुनिया के 114 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। दुनियाभर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। यही कारण है कि WHO ने बुधवार को इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया