बंगाल हिंसा में CBI ने दर्ज किया 10 नए FIR, अभिषेक और उनकी पत्नी को ED का समन: भड़कीं ममता बनर्जी, साधा BJP पर निशाना

ममता बनर्जी बीजेपी, सीबीआई पर लगा रहीं आरोप (फोटो: ANI)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (28 अगस्त) को कालीघाट में टीएमसी छात्र परिषद स्थापना दिवस पर छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीबीआई और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं, कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन भेजा है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ममता ने कहा कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं और टीएमसी के 16 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। हमें सीबीआई से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे बीजेपी नेताओं को अपने साथ गाँव में क्यों ले जा रहे हैं? NHRC समेत अन्य सभी आयोग राजनीतिक हो गए हैं, उनके सभी सदस्य भाजपा से हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1431559556593700870?ref_src=twsrc%5Etfw

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी छात्रों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और सोशल मीडिया की आवाज दबा रही है। मैं चाहती हूँ कि पश्चिम बंगाल के छात्र नेतृत्व करें। भाजपा सरकार अमानवीय है। यह सरकार लोगों से प्यार नहीं करती और देश को बेच रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1431559553586368512?ref_src=twsrc%5Etfw

टीएमसी छात्र परिषद स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ”हम जय हिंद, वंदे मातरम और खेला होबे क्यों कहते हैं? हमारा मानना है कि छात्र वही हैं जो असहाय लोगों के साथ आगे बढ़ना शुरू करते हैं। वे हमारा भविष्य हैं। मैं चाहती हूँ कि वे राजनीति के नए समीकरण बनें।”

https://twitter.com/ANI/status/1431552279287533568?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कहा कि लोगों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है। जब दिल्ली की भाजपा सरकार राजनीति में हमारा मुकाबला नहीं कर सकती, तो वे एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। कुछ लोग हमें छोड़कर चले गए थे, लेकिन अब वे लौट आए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनका घर यहाँ (टीएमसी) है।

https://twitter.com/ANI/status/1431552281988665346?ref_src=twsrc%5Etfw

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के सिलसिले में नादिया से दो लोगों को हिरासत लिया है। साथ ही 10 और प्राथमिकी दर्ज की हैं। यानी चुनाव बाद हिंसा मामले में सीबीआई ने अब तक कुल 21 FIR दर्ज की हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1431550963383345153?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/ANI/status/1431552097816756227?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन भेजा है। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को जाँच में शामिल होने के लिए 3 सितंबर को बुलाया गया है, जबकि उनकी पत्नी रूजीरा को ईडी ने 1 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1431522540048904192?ref_src=twsrc%5Etfw

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया