दंगा मुक्त हुआ UP, अब कोई माफिया किसी को धमकी नहीं दे सकता: CM योगी, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद पहला सार्वजनिक संबोधन

लखनऊ में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार: ANI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। जो कभी उत्तर प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे, अब उनके लिए संकट पैदा होता जा रहा है। वे लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार (18 अप्रैल 2023) को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रयागराज में 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मारे जाने के बाद सीएम का यह पहला सार्वजनिक संबोधन था। उससे पहले अतीक के बेटे असद और उसके गुर्गे गुलाम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वालों को साल 2017 से पहले की स्थिति याद दिलाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012 से 2017 के बीच में 700 से अधिक दंगे हुए थे। वर्ष 2007 से 2012 के बीच 364 से ज्यादा दंगे हुए थे। लेकिन वर्ष 2017 से 2023 के बीच एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ। इस बीच एक भी दिन कर्फ्यू लगाने की नौबत नहीं आई।

सीएम योगी ने कहा कि पहले कुछ जनपदों (जिलों) के नाम से लोग डरते थे। आज लोगों को उन जनपदों के नाम से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश निवेशकों की पूँजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है। यूपी के गाँवों तक स्ट्रीट लाइटें जगमगा रही हैं। पहले इसी यूपी के लिए कहा जाता था कि जहाँ से अँधेरा शुरू हो जाए समझ लो यूपी आ गया। पहले सड़कों पर पड़े गड्ढे प्रदेश की पहचान हुआ करती थी। लेकिन आज राज्य भर में बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है। इसके कारण निवेशक रुचि दिखा रहे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत लखनऊ और हरदोई के बीच एक हजार एकड़ में टेक्सटाइल पार्क बनाया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार और यूपी सरकार के बीच एमओयू साइन किया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के लिए कल्पना से बढ़कर काम किया है। आज यूपी का चित्र और चरित्र दोनों बदल गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया