पाक से गोलाबारी की काट: पुंछ व राजौरी में बनेंगे 400 अतिरिक्त बंकर, प्रशासन ने दी मंजूरी

सिविलियन बंकर (फाइल फोटो)

भारतीय वायु सेना की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाक लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जिसकी वजह से नियंत्रण रेखा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने शनिवार को पुंछ और राजौरी जिलों के निवासियों के लिए 400 अतिरिक्त बंकर बनाने की अनुमति दे दी है।

प्रशासन ने अधिकारियों को इन बंकरों का तेजी से निर्माण करने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एक महीने के अंदर दोनों जिलों में 200-200 बंकर बनेंगे। इन बंकरों के निर्माण के लिए धनराशि ग्रामीण विकास विभाग के जरिए संबंधित उपायुक्तों को उपलब्ध कराया जाएगा।

वहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जाने वाली गोलीबारी के दौरान बंकर काफी प्रभावी होते हैं। ये बंकर गोलाबारी के दौरान सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थान मुहैया करवाते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया