पाकिस्तान से हमदर्दी पर बोले ओवैसी- यकीन है एक दिन मुझे कोई भी गोली मार देगा

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जता चुके हैं ओवैसी

विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि एक दिन कोई उन्हें गोली भी मार देगा। अपने बयानों से पाकिस्तानी प्रोपगेंडा को हवा देने संबंधी आरोपों के जवाब में उन्होंने यह बात कही। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी किए जाने के बाद से ही ओवैसी और अन्य विपक्षी नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जिनकी मदद से पाकिस्तान कश्मीर पर अफवाहों को धार दे रहा है।

ओवैसी ने कहा, “मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे कोई गोली भी मार देगा। मुझे यकीन है कि गोडसे की जो औलाद है वो मुझे ऐसा कर सकते हैं। हमारे मुल्क में अभी भी गोडसे की औलाद हैं।”

https://twitter.com/ANI/status/1161555689984208896?ref_src=twsrc%5Etfw

ओवैसी ने नगा अलगाववादियों जिक्र करते हुए कहा ,ये सरकार नगा अलगाववादियों से बात कर रही है, जिन्होंने अभी तक सरेंडर नहीं किया है।” उन्होंने कहा, “जब एक बड़े नगा नेता का निधन हुआ, तो तिरंगे के साथ वहाँ उनका अपना झंडा था, सरकार के लोग वहाँ गए, क्या तब उन्हें 2 झंडे याद नहीं आई? आप किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं?”

https://twitter.com/ANI/status/1161557809819017216?ref_src=twsrc%5Etfw

ओवैसी ने 35-ए पर बात करते हुए कहा, “मैं एक सांसद हूँ, लेकिन क्या मैं अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप जा सकता हूँ? मुझे इसके लिए परमिट लेना होगा। क्या मैं असम के अनुसूचित क्षेत्रों में जमीन खरीद सकता हूँ, मैं नहीं कर सकता। मैं नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, असम और हिमाचल के लोगों से कह रहा हूँ कि उनके यहाँ भी यही होगा।”

https://twitter.com/ANI/status/1161554917036896256?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले नरेंद्र मोदी की बौद्धिक क्षमता पर सवाल खड़े करते हुए ओवैसी ने कहा था कि मोदी की राजनीतिक बौद्धिक क्षमता उतनी नहीं है, जितनी नेहरू और पटेल की थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया