अनुच्छेद 370 की बहस में अब फ़िल्मी दुनिया की ‘सेलिब्रिटी’ हुईं शामिल, ट्विटर पर हुई नोकझोंक

पायल रोहतगी और गौहर खा़ान

अनुच्छेद 370 पर आए दिन सोशल मीडिया पर जुबानी जंग होती रहती है। इस बार यह जंग बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी पायल रोहतगी और एक्ट्रेस गौहर ख़ान के बीच दिखी। पायल के एक ट्वीट ने बवाल मचा दिया है। यह ट्वीट उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर किया जिसके बाद गौहर ख़ान और उनके बीच तीखी बहस का सिलसिला शुरू हो गया।

दरअसल, पायल रोहतगी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अगर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जा सकता है तो वहाँ से मुस्लिमों को भी बाहर कर देना चाहिए। बहुत से ऐसे कश्मीरी लोग हैं जो अन्य शहरों में बस गए हैं। कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा, फिर चाहे कोई कश्मीर में रहे या न रहे। पंडितों को बाहर निकाल दिया गया, अब मुस्लिमों को भी बाहर निकाल देना चाहिए।

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1112199002928398336?ref_src=twsrc%5Etfw

इस ट्वीट के बाद एक्ट्रेस गौहर ख़ान ने चुटकी लेते हुए जवाब में लिखा कि ये बात वो शख़्स कर रहा है जो ख़ुद 90% मुस्लिम आबादी के बीच ख़ुशी से रह रहा है। मुझे अब, बिल्डिंग में रहने वाले मुस्लिमों पर गर्व है जो तुम्हारे जैसे शख़्स को बर्दाश्त कर रहे हैं।

https://twitter.com/GAUAHAR_KHAN/status/1112327849250357248?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा अपने एक अन्य ट्वीट में गौहर ने लिखा कि कुछ लोग दूसरे मजहब वालों को अपना घर किराए पर नहीं देते हैं। नफ़रत फैलाना आसान है, इस तरह के विचारों पर शर्म आती है। भारत अपनी विविधताओं की वजह से सुंदर है। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए जो भारत को बाँटने की बात करते हैं।

https://twitter.com/GAUAHAR_KHAN/status/1112327852186316800?ref_src=twsrc%5Etfw

गौहर के इन ट्वीट्स का जवाब पायल रोहतगी ने दिया और लिखा कि एक आंटी जिसने बिग बॉस जीतने के लिए एक हिन्दू लड़के के साथ असफल रिश्ता बनाया वो मेरी बिल्डिंग की आबादी को जानती है। आपको पता होना चाहिए कि मैं फ्लैट की मालकिन हूँ। पायल ने गौहर को कहा, “क्या तुम हिजाब में वर्कआउट करती हो ? क्योंकि मेरी बिल्डिंग में काम करने वाली महिलाएँ ऐसा करती हैं।”

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1112344422866280449?ref_src=twsrc%5Etfw

हाल ही में महबूबा मुफ़्ती ने भी कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 हटाया गया तो इस पर विचार किया जाएगा कि कश्मीर, भारत का हिस्सा बनेगा या नहीं। उनकी यह टिप्पणी तब सामने आई थी जब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने की बात कही थी।

https://twitter.com/ani_digital/status/1111955181049122821?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया