BSE ने कहा: ‘शट अप या कुणाल!’ हमारी बिल्डिंग का दुरुपयोग मत करो वर्ना कानूनी कार्रवाई करेंगे

कुणाल कामरा ने फेक इमेज का इस्तेमाल कर मोदी को वोट न देने की अपील की

कुणाल कामरा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के BSE भवन के चित्र के साथ छेड़खानी करते पकड़े गए हैं। कॉमेडियन कुणाल कामरा को उनके कृत्य के लिए BSE ने कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही सोशल मीडिया कुणाल द्वारा शेयर की गई फ़र्ज़ी तस्वीरों के लिए उनकी कड़ी निंदा भी की।

https://twitter.com/BSEIndia/status/1119286278019670016?ref_src=twsrc%5Etfw

BSE ने एक ऐसी इमेज का ज़िक्र किया जिसे कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी। उस इमेज में BSE की इमारत और उसके नीचे एक और चित्र था जिसमें ‘मोदी को वोट न देने’ की बात लिखी थी।

https://twitter.com/kunalkamra88/status/1117300305505296384?ref_src=twsrc%5Etfw

कामरा के सेंस ऑफ़ ह्यूमर से स्टॉक एक्सचेंज (Bourse) के लोग बहुत नाराज़ हुए और उन्होंने इस पर अपनी निराशा व्यक्त की। BSE ने यहाँ तक ​​ट्वीट किया कि उनके पास कामरा के ख़िलाफ़ उचित क़ानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। कामरा, अपने प्रचार में, एक अभियान चलाकर अपने साथियों से मोदी को वोट न देने की अपील कर रहे हैं। मोदी विरोधी प्रचार चलाने के लिए अपनी बोली में, कामरा ने शेयर बाज़ार की बिल्डिंग की तस्वीर का इस्तेमाल किया, जिससे शेयर बाज़ार में खलबली का माहौल बन सकता है।

https://twitter.com/kunalkamra88/status/1119299127974563840?ref_src=twsrc%5Etfw

अपनी ग़लती मानने के बजाय कि कुणाल ने हद पार कर दी। फेक इमेज का इस्तेमाल कर अपने मंतव्यों को हँसी-ठिठोली का नाम दिया। कामरा के लिए स्टॉक एक्सचेंज का मजाक उड़ाना किसी मनोरंजन से कम नहीं है।

आख़िर कौन है ये कुणाल कामरा

कुणाल कामरा एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं जो सोशल मीडिया में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। वह आज भारत में देशभक्ति और सरकार पर अपने व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। इसके अलावा कामरा यूट्यूब पर ‘Shut Up Ya Kunal’ पॉडकास्ट होस्ट करते हैं।

इससे पहले भी वह कॉन्ग्रेस नेता नगमा मोरारजी को मोदी-विरोधी एजेंडे को पूरा करने के लिए फोटोशॉप्ड इमेज से भ्रम फैलाते पकड़े गए थे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की मौत की फेक न्यूज़ फैलाई थी। मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से व्यंग्यात्मक ख़बरों को वास्तविक ख़बर बनाकर उसका प्रचार-प्रसार किया गया था। पत्रकार प्रीतीश नंदी को भी फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाते पकड़ा जा चुका है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया