बसपा विधायक ने धमकाया: ‘दुल्हन का पता नहीं लगा तो आरोपितों की बहन-बेटियों को घर से उठा लेंगे’

धरने पर बैठे बसपा विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा

राजस्थान में बसपा विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सीकर में 4 दिन पहले अगवा हुई एक दुल्हन के मामले पर बोलते हुए भड़काऊ बयान दिया। दरअसल, बयान में राजेंद्र ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर पुलिस आरोपितों का पता नहीं लगाती है तो हम आरोपितों की बहन-बेटियों को उनके घर से उठाकर ले जाएँगे।”

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने यह बयान कलेक्टर के बंगले के पास राजपूत छात्रावास में धरने पर बैठने के दौरान दिया। राजेंद्र ने कहा कि प्रशासन ने हमसे हमारी बहन को खोजने के लिए तीन दिन का समय माँगा था, लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी दुल्हन का पता नहीं लग पाया है और न ही किसी आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। गुढ़ा की माने तो अगर प्रशासन उनकी ‘बहन-बेटी’ को ढूँढने में असफल रहता है तो वह आरोपितों की बहन-बेटियों को घर से उठा लेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजस्थान के सीकर में राजपूट समाज की लड़की का ससुराल पहुँचने से पहले अपहरण कर लिया गया था। इस मामले ने सीकर में खूब तूल पकड़ा। जगह-जगह प्रशासन से दुल्हन को ढूँढने की और आरोपितों के गिरफ्तारी की माँग की गई।

https://twitter.com/Rajendr55232333/status/1118555674118516736?ref_src=twsrc%5Etfw

सीकर में हुई घटना के संबंध में एसपी अमनदीप सिंह कपूर का कहना है कि उदयपुरवाटी के विधायक (राजेंद्र सिंह गुढ़ा) और समाज के अन्य लोगों से अपील है कि वे इस तरह के बयान न दें। अमनदीप की मानें तो ऐसे बयानों से गलत संदेश जाता है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के बहुत नज़दीक पहुँच चुकी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 टीमें बनाई हैं। जिन्हें 3 राज्यों में भेजा गया है। साथ ही दुल्हन की तस्वीर 17 थानों में भेज दी गई है।

https://twitter.com/Sugreev_INC/status/1119174415097442304?ref_src=twsrc%5Etfw

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपने फेसबुक अकॉउंट पर इस धरने से संबधित पोस्ट भी लिखी है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि अब प्रशासन से आर-पार की लड़ाई होगी।

इस पोस्ट में राजेंद्र ने अपने समर्थकों से 11 बजे सीकर पहुँचने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि वह सभी को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वह अपने किसी भी भाई को कमज़ोर नहीं पड़ने देंगे। उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान और इज्जत की इस लड़ाई के लिए वे मरने के लिए भी तैयार हैं।

इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि अब सरकार और प्रशासन से दो-दो हाथ करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आज 72 घण्टे होने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई ठोस सकारात्मक परिणाम नहीं दिया जाना इस बात को साबित करता है कि कहीं न कहीं प्रशासन के अधिकारी अपराधियों को पकड़ने में कोताही बरत रहे हैं।

https://twitter.com/zeerajasthan_/status/1118895814154129408?ref_src=twsrc%5Etfw

विधायक राजेंद्र ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, “मैं एक बार पुनः आप सभी को बता देना चाहता हूँ कि सीकर में नेट बन्द कर दिया गया है आप सभी मेरे इसी संदेश को मेरी स्वीकृति समझ अधिक से अधिक संख्या में आज 11 बजे सीकर पहुँचे।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया