‘कॉन्ग्रेस जो बोलेगी वो करूँगा’ कहने वाले नेता ने दिया इस्तीफ़ा, बेटा पहले ही हो चुका है BJP में शामिल

कॉन्ग्रेसी नेता राधाकृष्णा विखे

चुनावी हलचल के चलते कॉन्ग्रेस को महाराष्ट्र में एक बड़ा झटका लगा है। कॉन्ग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने गुरुवार (अप्रैल 25, 2019) को विधानसभा के नेता विपक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने बताया कि कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1121416565335965698?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि पाटिल के पुत्र सुजय विखे इससे पहले भाजपा में शामिल हो चुके हैं जिसपर पाटिल ने कहा था कि उनके पुत्र सुजय ने भाजपा में शामिल होने से पहले उनकी सलाह नहीं ली थी। साथ ही पाटिल ने ये भी कहा था कि कॉन्ग्रेस उनसे जो भी करने को कहेगी, वो उसका पालन करेंगे। बता दें कि राधाकृष्ण का शिरडी और अहमदनगर क्षेत्रों पर अच्छा प्रभाव था।

https://twitter.com/TheQuint/status/1121432661862621184?ref_src=twsrc%5Etfw

राधाकृष्ण विखे के बेटे पिछले 2 वर्ष से अहमद नगर से चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे हुए थे। वह कॉन्ग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी चाहते थे, लेकिन बँटवारे के कारण यह सीट राकांपा (राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी) के पास चली गई। जिसके बाद राकांपा यह सीट कॉन्ग्रेस के साथ बदलने के लिए तैयार नहीं हुई और सुजय को अपनी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया, लेकिन सुजय ने राकांपा से चुनाव लड़ने की बजाए भाजपा में शामिल होना उचित समझा।

गौरतलब है कि सुजय ने अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध जाकर भाजपा में शामिल होने का कदम उठाया था जिसके बाद से ही चर्चा गर्म थी कि राधाकृष्ण खुद भी कॉन्ग्रेस में ज्यादा दिन नहीं टिकने वाले हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया