कॉन्ग्रेस नेता ने डेढ़ घंटे में ही मान ली हार, ट्वीट कर ‘पहली फुरसत’ में निकल लिए

कॉन्ग्रेसी नेता ने डेढ़ घंटे में स्वीकारी हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों के बीच सबसे पहले कॉन्ग्रेस के नेता मैदान छोड़ते नजर आ रहे हैं। वोटिंग के परिणाम और रुझान आने के बाद दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना देखी जा रही है।

मतगणना शुरू होने के बाद सबसे पहले कॉन्ग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से अपनी हार स्वीकार की है।उन्होंने ट्वीट में लिखा है- “मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि क्षेत्र का चौमुखी (चहुमुखी) विकास होगा। मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी व उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूँगा।”

https://twitter.com/MukeshSharmaMLA/status/1227068801608495105?ref_src=twsrc%5Etfw

वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए आगे चल रही है, जबकि भाजपा फिलहाल दुसरे स्थान पर नजर आ रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अभी तक भाजपा और आम आदमी पार्टी 10-10 सीटों पर आगे चल रही हैं।

ज्ञात हो कि सभी एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की घोषणा कर चुके हैं। जबकि भाजपा नेता मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा यह कहते हुए देखे गए कि चुनाव परिणाम के दिन सब्भी एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे और भाजपा 48 सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रहेगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया