J&K: बांदीपोरा में तबलीग़ी ज़मात की मस्जिद में लगी भीषण आग, जाँच जारी

बांदीपोरा मस्जिद में आग (प्रतीकात्मक चित्र)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार (जून 22, 2019) को एक मस्जिद में भीषण आग लग गई, जिसके कारण मस्जिद को भारी क्षति हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांदीपोरा के मुख्य बाजार नौपोरा में स्थित मस्जिद-ए नूर में सुबह 4 बजे आग लग गई। इसकी तीसरी मंज़िल को ‘तबलीगी जमात’ के जिला मरकज़ के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।

इससे पहले कि दमकल विभाग की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँचतीं, आग पूरी मस्जिद में फैल चुकी थी। मस्जिद का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से निर्मित था जिस वजह से आग आसानी से फैलती गई और मस्जिद को भारी क्षति हुई है। अधिकारियों का कहना है कि नाज कॉलोनी स्थित मस्जिद ‘मस्जिद-ए-नूर‘ के तीसरे तल में आग लगी और आग लगने की वजह से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है। यह मस्जिद ‘तबलीगी जमात’ नामक संस्था का जिला मरकज भी है।

आग पर काबू पाने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से दमकल वाहनों को बुलाया गया। स्थानीय लोग और पुलिस ने भी आग बुझाने में अपना सहयोग दिया और कई घंटाें की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। 
पुलिस ने आग लगने की घटना पर संज्ञान ले लिया है और मामले की जाँच कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया